Stock Market Shut Today on Republic Day 26 January 2023 | The Financial Express

Share Market Holiday: आज रिपब्लिक डे पर BSE, NSE रहेंगे बंद, बुलियन मार्केट में भी नहीं होगा कारोबार

Stock Market Holiday: 25 जनवरी को स्‍टॉक मार्केट में जोरदार बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्‍स में 774 अंकों की कमजोरी रही, निफ्टी 226 अंक टूटकर बंद हुआ है.

Share Market Holiday: आज रिपब्लिक डे पर BSE, NSE रहेंगे बंद, बुलियन मार्केट में भी नहीं होगा कारोबार
Share Market: आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है.

Share Market Shut Today on Republic Day: आज 26 जनवरी को देश भर में धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) बंद रहेंगे. इनमें आज कारोबार नहीं होगा. आज इस मौके पर मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेंगे. शुक्रवार यानी 27 जनवरी को इन एक्‍सचेंज में सामान्‍य तौर पर फिर कारोबार शुरू होगा. इसके पहले 25 जनवरी को घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली थी और सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों गिरावट पर बंद हुए.

ग्‍लोबल मार्केट का हाल

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा. Dow Jones 10 अंक बढ़कर 33,743.84 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 1 अंक की कमजोरी रही और यह 4,016.22 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 21 अंक टूटकर 11,313.36 के लेवल पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में फ्लैट ट्रेडिंग है. निक्‍केई 225 में 0.24 फीसदी कमजोरी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.39 फीसदी और हैंगसेंग में 1.75 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्‍पी में 0.77 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.75 फीसदी की बढ़त है.

बुधवार को सेंसेक्‍स 774 अंक टूटकर हुआ बंद

25 जनवरी को सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में जोरदार गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्‍स में 774 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,205 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 226 अंक टूटकर 17892 के लेवल पर बंद हुआ है. इंट्राडे में सेंसेक्‍स 60081 तक और निफ्टी 17846 के लेवल तक कमजोर हुआ था. बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा सेक्‍टर में जोरदार बिकवाली रही.

बाजार की इस गिरावट में बीएसई पर लिस्‍टेंड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ घट गया. मंगलवार को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,80,39,922.47 करोड़ था. जबकि यह 25 जनवरी को घटकर 2,76,65,562.72 से भी नीचे चला गया. कारोबार में बैंक शेयरों में जमकर मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्‍स 2.32 फीसदी टूट गया. जबकि फाइनेंशियल इंडेक्‍स में 2 फीसदी के करीब कमजोरी आई.

दिग्‍गज शेयरों में रही बिकवाली

25 जनवरी को हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही. सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्‍स 30 के टॉप गेनर्स में HUL, Maruti, Tata Steel, NTPC, SUNPHARMA, ITC, Airtel शामिल रहे. जबकि टॉप लूजर्स में SBI, INDUSINDBK, HDFCBANK, AXISBANK, HDFC, TECHM, ICICIBANK, LT शामिल रहे.

निफ्टी के लिए टेक्निकल

Swastika Investmart Ltd के रिसर्च हेड, संतोष मीना का कहना है कि तकनीकी रूप से, निफ्टी 17800 के अहम सपोर्ट लेवल के करीब है, और अगर यह इससे नीचे आता है, तो 17625 और 17425 अगले सपोर्ट होंगे. वहीं ऊपर की ओर 18200 के लेवल पर एक रेजिस्‍टेंस है, जिसके ब्रेक होने पर ही निफ्टी 18500 और 18650 स्तरों की ओर जा सकता है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 26-01-2023 at 09:29 IST

TRENDING NOW

Business News