Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 8 अगस्त 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI, Titan, Airtel, Adani Ports, BPCL, HPCL, Marico, Paytm, Nykaa, Affle India, Birlasoft, Raymond, Maruti Suzuki India, SJVN, Power Grid, NALCO, City Union Bank, Dhanlaxmi Bank, GNFC, JK Tyre, Subex, Torrent Power, Whirlpool जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड रेज या दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.
Airtel, Adani Ports
आज यानी 8 अगस्त को Bharti Airtel और Adani Ports के जून तिमाही के नतीजे आएंगे. इनके अलावा Power Grid Corporation, NALCO, Astrazeneca Pharma, City Union Bank, Delhivery, Dhanlaxmi Bank, GNFC, JK Tyre, Vedant Fashions, Subex, Torrent Power और Whirlpool के भी तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे.
SBI
SBI का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 6.7 फीसदी बढ़कर 6,068 करोड़ रहा है. आपरेटिंग प्रॉफिट और अदर इनकम कमजोर रहने से बैंक का मुनाफा कुछ कमजोर रहा. हालांकि लोअर प्रोविजनिंग का सपोर्ट मिला. नेट इंटरेस्ट इनकम 12.87 फीसदी बढ़कर 31,196 करोड़ रहा.
Titan
ज्वैलरी और लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Titan का मुनाफा जून तिमाही में करीब 44 गुना बढ़कर 790 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 18 करोड़ का मुनाफरा हुआ था.
BPCL
आयल मार्केटिंग कंपनी BPCL को जून तिमाही में 6,290.80 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,192.58 करोड़ का मुनाफा हुआ था. इनपुट कास्ट बढ़ने से कंपनी को घाटा हुआ है. आपरेशंस से आने वाला रेवेन्यू 54 फीसदी बढ़कर 1.38 लाख करोड़ रहा है. कंपनी का GRM 27.51 डॉलर प्रति बैरल रहा है.
HPCL
HPCL को जून तिमाही में 10,197 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,795 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 56 फीसदी बढ़कर 1.22 लाख करोड़ हो गया है.
Marico
FMCG कंपनी Marico का मुनाफा सालाना आधार पर 3.3 फीसदी बढ़कर 377 करोड़ रुपये रहा है. जबकि रेवेन्यू 1.3 फीसदी बढ़कर 2,558 करोड़ और EBITDA 9.77 फीसदी बढ़कर 528 करोड़ रहा है.
Paytm
One 97 Communications (Paytm) को जून तिमाही में 645.4 करोड़ का घाटा हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 381.9 करोड़ रहा था. रेवेन्यू 88.5 फीसदी बढ़कर 1,679.60 करोड़ हो गया है.
Nykaa
FSN E-Commerce Ventures का मुनाफा सालाना आधार पर 42.24 फीसदी बढ़कर 5.01 करोड़ रहा है. जबकि रेवेन्यू 1,148.4 करोड़ रुपये रहा है.