State Bank of India Stock Price: नए वित्त वर्ष की शुरूआत हो चुकी है. बाजार ने नए साल में ऐसे समय में एंट्री किया है, जब जियो पॉलिटिकल टेंशन और महंगाई के चलते उतार चढ़ाव बना हुआ है. नए फाइनेंशियल को लेकर एक्सपर्ट के मिक्स्ड व्यू हैं और बाजार रेंज में रहने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि इकोनॉमिक रिकवरी के चलते इस साल बैंकिंग स्टॉक बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. ऐसे में यह समय मजबूत बैंकिंग स्टॉक पोर्टफोलियो में जोड़ने का है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक State Bank of India (SBI) को अपने टॉप पिक में शामिल किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत कैपिटलाइजेशन, बेहतर लोन बुक और एसेट क्वालिटी के चलते (SBI) अपने पियर्स की तुलना में बेहतर पोजिशन पर है.
लोन बुक, एसेट क्वालिटी बेहतर
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक SBI का इनसिक्योर्ड लेंडिंग प्रोफाइल 90 फीसदी सैलरीड सरकारी कर्मचारियों के साथ मजबूत है. रिटेल बुक ट्रैक्शन 15 फीसदी पर हेल्दी है. जबकि यह होम लोन और एक्सप्रेस क्रेडिट द्वारा समर्थित है, अगली तिमाहियों में और सुधार की संभावना है. बैंक का होम लोन और ऑटो लोन में मार्केट शेयर 20 फीसदी से ज्यादा है. एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. लोन बुक बेहतर हो रही है और ROAs में 6 साल के डाउन साइकिल के बाद रिकवरी की उम्मीद है और यह हिस्टोरिकल रेंज 0.7%-1% तक रिकवर हो सकता है.
वैल्युएशन और टारगेट प्राइस
PSU बैंकों में SBI इकोनॉमिक रिकवरी का लाभ लेने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है. बैंक का हेल्दी PCR, मजबूत कैपिटलाइजेशन, एक मजबूत लायबिलिटी फ्रेंचाइजी औा बेहतर एसेट क्वालिटी के चलते यह मजबूत स्थिति में है. ब्रोकोज का मानना है कि क्रेडिट कास्ट नॉर्मल होने और बेहतर आपरेशनल परफॉर्मेंस से FY22-24E तक बैंक का ROEs 15 फीसदी हो सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 720 रुपये का टारगेट रखते हुए निवेश की सलाह दी है. शेयर का भाव 500 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से इसमें 45 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)