SBI Q3FY23 Results: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए शानदार नतीजों का एलान किया है. दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 68.5% बढ़कर 14,205 करोड़ रुपये हो गया. इसके पिछले साल की समान तिमाही में यह 8,432 करोड़ रुपये रहा था. एसबीआई के नतीजे बाजार की उम्मीद से बेहतर रहे हैं. रॉयटर्स के पोल में एनालिस्ट्स ने एसबीआई को तीसरी तिमाही में 13,101 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट होने की उम्मीद जाहिर की थी.
नेट इंटरेस्ट इनकम 24% बढ़ी
SBI ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान 86,616 करोड़ रुपये की इंटरेस्ट इनकम घोषित की है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2021 के दौरान बैंक की इंटरेस्ट इनकम 69,678 करोड़ रुपये रही थी. यानी Q3FY23 में बैंक की ब्याज से होने वाली आय में 25 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. दिसंबर तिमाही में एसबीआई की नेट इंटरेस्ट इनकम (NNI) 38,069 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2021 में यह 30,687 करोड़ रुपये रही थी. यानी सालाना आधार पर बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम करीब 24 फीसदी बढ़ी है.
NPA की हालत में सुधार
दिसंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 3.14 फीसदी रह गया, जो इससे पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2022 के दौरान 3.52 फीसदी था. पिछले साल की समान तिमाही से तुलना करें तो अक्टूबर-दिसंबर 2021 में बैंक का ग्रॉस एनपीए 4.50 फीसदी था. एसबीआई का नेट एनपीए भी दिसंबर तिमाही में घटकर 23,484 करोड़ रुपये यानी 0.77 फीसदी रह गया, जो सितंबर तिमाही में 23, 572 करोड़ रुपये यानी 0.80 फीसदी था. दिसंबर तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कुल आय (total income) बढ़कर 98,084 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 78,351 करोड़ रुपये रही थी. इसी अवधि के दौरान बैंक का ऑपरेटिंग खर्च (operating expenses) भी 20,839 करोड़ रुपये से बढ़कर 24,317 करोड़ रुपये हो गया. शुक्रवार को SBI का शेयर BSE पर करीब 3.12 फीसदी की बढ़त के साथ 544.45 रुपये पर बंद हुआ. जबकि बीएसई सेंसेक्स करीब 909 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ.
(यह खबर अपडेट हो रही है)