
SBI Results: मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया का मुनाफा 7 फीसदी घटकर 5196 करोड़ रुपये रहा है. इसके पहले पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 5583 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एसबीआई की नेट इंटरेस्ट इनकम सुस्त रही है और प्रोविजनिंग में इजाफा हुआ है, जिससे मुनाफा प्रभावित हुआ. हालांकि बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. बैंक की क्रेडिट ग्रोथ और डिपॉजिट ग्रोथ पॉजिटिव रही है.
नेट इंटरेस्ट इनकम में 3.7 ग्रोथ
एसबीआई की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सालाना आधार पर 3.7 फीसदी की ही ग्रोथ देखने को मिली और यह 28,819.94 करोड़ रुपये रहा है. वहीं नॉन इंटरेस्ट इनकम में महज 1.5 फीसदी ही ग्रोथ रही है और यह 9246 करोड़ रुपये रहा है. फी इनकम में गिरावट की वजह से अदर इनकम प्रभावित हुई है.
एसेट क्वालिटी में सुधार
तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए पिछले तिमाही के 5.28 फीसदी से घटकर 4.77 फीसदी पर रहा है. वहीं,नेट एनपीए पिछली तिमाही के 1.59 फीसदी से घटकर 1.23 फीसदी रहा है.
रुपये में देखें तो बैंक का ग्रॉस एनपीए पिछली तिमाही के 1.25 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.17 लाख करोड़ रुपये रहा है. वहीं नेट एनपीए पिछली तिमाही के 36450 करोड़ रुपये से घटकर 29031 करोड़ रुपये रहा है.
क्रेडिट ग्रोथ 6.73
तीसरी तिमाही में एसबीआई की क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 6.73 फीसदी रही है. रिटेल ग्रोथ एडवांस सालाना आधार पर 15.47 फीसदी, SME ग्रोथ 5.62 फीसदी और कॉरपोरेट लोन ग्रोथ 2.23 फीसदी रहा है. लोन बुक में सालाना आधार पर 8.16 फीसदी ग्रोथ रही है.
वहीं डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 13.64 फीसदी रही है. करंट अकाउंट डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 11.33 फीसदी, सेविंग्स बैंक डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 15.99 फीसदी रही है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.12 फीसदी पर स्टेबल रही है.
प्रोविजनिंग
तीसरी तिमाही में बैंक ने 6,247 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कोविड प्रोविजनिंग की है. तीसरी तिमाही में बैंक की कुल प्रोविजनिंग 10,342 करोड़ रुपये रही है, जो दूसरी तिमाही में 10118 करोड़ रुपये रही थी. तीसरी तिमाही में SBI की प्रोविजनिंग कवरेज रेश्यो दूसरी तिमाही के 88 फीसदी से बढ़कर 90 फीसदी पर रही है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.