Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 3 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट SBI, Paytm, ITC, Tata Steel, Adani Transmission, Vodafone Idea, Tata Power, M&M Financial, Marico, Emami, JK Tyres, Aarti Industries, Engineers India, Shipping Corporation, Praj Industries, Manappuram Finance, InterGlobe Aviation, AGS Transact, Balaji Amines, JK Paper, LIC Housing Finance, Muthoot Finance, Shankara Building Products, SJVN, Tejas Networks, Varun Beverages जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
SBI
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 68.5% बढ़कर 14,205 करोड़ रुपये हो गया. इसके पिछले साल की समान तिमाही में यह 8,432 करोड़ रुपये रहा था. SBI ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान 86,616 करोड़ रुपये की इंटरेस्ट इनकम घोषित की है. Q3FY23 में बैंक की ब्याज से होने वाली आय में 25 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम 24 फीसदी बढ़कर 38,069 करोड़ रुपये रही. ग्रॉस एनपीए 3.52 फीसदी से घटकर 3.14 फीसदी रह गया, जबकि नेट एनपीए 0.80 फीसदी से घटकर 0.77 फीसदी रहा.
ITC
ITC का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 5031 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू 2.3 फीसदी बढ़कर 16226 करोड़ रुपये रहा. आईटीसी ने इस वित्त वर्ष के 9 महीनों में कुल 5,070.09 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. आईटीसी की ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर 19,020.65 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 18,365.80 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी का कुल खर्च 3.29 फीसदी घटकर 12,772.27 करोड़ रुपये रह गया.
Paytm
डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm को दिसंबर तिमाही में 392 करोड़ का घाटा हुआ है. हालांकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 778.5 करोड़ और एक तिमाही पहले घाटा 571.5 करोड़ का था. यानी कंपनी अपना नुकसान कम करने में कामयाब रही है. कंसो रेवन्यू सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़कर 2062 करोड़ रुपये रहा है. तिमाही आधार पर यह 7.7 फीसदी बढ़ा है. दिसंबर तिमाही में लोन डिस्बर्समेंट में सालाना आधार पर 137 फीसदी ग्रोथ रही और यह 10.5 मिलियन रहा. इसकी वैल्यू 357 फीसदी बढ़कर 9958 करोड़ रही.
Tata Steel, Adani Transmission
आज यानी 6 फरवरी को Tata Steel और Adani Transmission अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगे. इनके अलावा AGS Transact, Balaji Amines, Easy Trip Planners, Infibeam Avenues, JK Paper, Kolte-Patil Developers, LIC Housing Finance, Muthoot Finance, Shankara Building Products, SJVN, Tejas Networks, और Varun Beverages के भी नतीजे आएंगे.
Vodafone Idea
सरकार ने वोडाफोन आइडिया से 16,133 करोड़ रुपये के एजीआर बकाया को इक्विटी शेयरों में बदलने को कहा है. कंपनी को संचार मंत्रालय द्वारा 10 रुपये के अंकित मूल्य के 1,613.31 करोड़ इक्विटी शेयर प्रत्येक 10 रुपये के निर्गम मूल्य पर जारी करने का निर्देश दिया गया है. सरकार ने 3 फरवरी को AGR बकाया को शेयरों में बदलने के लिए आदेश पारित किया था.