SBI Life Q3 results: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) ने शुक्रवार को दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान किया है. कंपनी के तीसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में 56 प्रतिशत का उछाल आया है. इसके साथ ही, कंपनी ने इस तिमाही में 364 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 233 करोड़ रुपये था.
टोटल इनकम में गिरावट
हालांकि, कंपनी के टोटल इनकम में कमी आई है. अक्टूबर-दिसंबर 2020 की अवधि में कंपनी का टोटल इनकम 26,551.90 करोड़ रुपये था, जो इस दिसंबर तिमाही में घटकर 20,458.31 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 31 दिसंबर, 2021 को 209 फीसदी था, जबकि रेगुलेटरी जरूरत 150 फीसदी थी.
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) दिसंबर 2021 के अंत में बढ़कर 2,56,900 करोड़ रुपये हो गया है, जो एक साल पहले की अवधि में 2,09,500 करोड़ रुपये था.