अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस पावर (Reliance power) के बोर्ड ने रविवार 13 जून को अपनी प्रमोटर कंपनी Reliance Infrastructure को 1325 करोड़ रुपये के 59.5 करोड़ प्रीफरेंशियल शेयर और 73 करोड़ रुपये के वांरट जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. रिलांयस पॉवर ने शेयर बाजार को यह जानकारी रविवार को दी है. जानकारी के मुताबिक 13 जून को बोर्ड निदेशकों की बैठक में यह फैसला लिया गया कि आर पॉवर 10 रुपये के इशू प्राइस पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 59.5 करोड़ इक्विटी शेयर और अधिकतम 73 करोड़ वारंट्स इशू करेगी जो इक्विटी शेयर्स में कंवर्टिबल होंगे.
FY22 में आर पॉवर का कर्ज 3200 करोड़ रुपये घटाने की योजना
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक इससे आर पॉवर के कर्ज में 1325 करोड़ रुपये की कमी आएगी. इसके अलावा कंपनी के सब्सिडियरीज की कर्ज कम करने की योजना के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2021-22 में रिलायंस पॉवर का कंसॉलिडेटेड कर्ज 3200 करोड़ रुपये तक कम हो जाएगा. नए इक्विटी शेयर्स जारी होने के बाद आर पॉवर में रिलायंस इंफ्रा व अन्य प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 25 फीसदी तक बढ़ जाएगी और जब वारंट को शेयर्स में परिवर्तित किए जाएंगे तो उनकी हिस्सेदारी और अधिक बढ़कर 38 फीसदी से ऊपर हो जाएगी. इससे रिलायंस इंफ्रा के आठ लाख शेयरधारकों को फायदा मिलेगा.
आर इंफ्रा की ग्रोथ के लिए फंडिंग में होगा पैसों का इस्तेमाल
6 जून को रिलायंस इंफ्रा के बोर्ड ने प्रीफेरेंशियल बेसिस पर शेयर जारी कर 550.56 करोड़ जुटाने की मंजूरी दी थी. इस फंड का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए लांग टर्म रिसोर्सेज जुटाने, भविष्य की ग्रोथ के लिए फंडिंग करने और कर्ज कम करने के लिए किया जाएगा. 11 जून को बंद भाव के मुताबिक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर (एनएसई) पर रिलांयस इंफ्रा 82.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर है और आर पॉवर एनएसई पर 12.50 रुपये के भाव पर है.