RIL Q2 results Live updates: अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के दूसरी तिमाही के नतीजे आ गए हैं. 30 सितंबर 2022 को खत्म तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,565 करोड़ रुपये रहा है. भारत सरकार की तरफ से विंडफॉल टैक्स लगाए जाने की वजह से दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे फ्लैट रहे हैं. हालांकि दूसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 33.7% बढ़कर 2.32 लाख करोड़ रुपये रही. वहीं, RIL की टेलिकॉम इकाई रिलायंस जियो इंफोकॉम का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 28% बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये रहा है. नतीजों के एलान से पहले शुक्रवार 21 अक्टूबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 2471.95 पर बंद हुए.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक अगर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी के असर को हटा दें तो दूसरी तिमाही में कंपनी का कन्सॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 27.8 फीसदी बढ़कर 38,702 करोड़ रुपये रहा है.
RIL के मुताबिक सितंबर तिमाही में उसे रिफाइंड प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर लागू विंडफॉल टैक्स यानी स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी के तौर पर 4,039 करोड़ रुपये चुकाने पड़े हैं.
सितंबर में खत्म तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का कन्सॉ. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 34,663 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14.5 फीसदी ज्यादा है.
सितंबर में खत्म दूसरी तिमाही के दौरान RIL की रेवेन्यू 2.32 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 33.7% अधिक है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 30 सितंबर 2022 को खत्म तिमाही के दौरान 13,565 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का कन्सॉ. नेट प्रॉफिट 13,680 करोड़ रुपये रहा था. भारत सरकार की तरफ से विंडफॉल टैक्स लगाए जाने की वजह से दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे फ्लैट रहे हैं.
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2022 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 17,955 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट घोषित किया था, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 46.3 फीसदी ज्यादा था. पहली तिमाही में RIL की रेवेन्यू 54.54 फीसदी बढ़कर 2,23,113 करोड़ रुपये रही थी, जबकि पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में यह 1,44,372 करोड़ रुपये थी.
रिलायंस जियो के तिमाही नतीजे तो कंपनी ने जारी कर दिए हैं, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के नतीजे अब से थोड़ी देर में घोषित होने की उम्मीद है. रिलायंस जियो इंफोकॉम जिसे आम तौर पर रिलायंस जियो कहा जाता है, रिलायंस इंडस्ट्रीड की सब्सिडियरी है और एक अनलिस्टेड कंपनी है.
सिक्वेंशियल आधार पर देखें तो रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमारी में करीब 4% बढ़ा है, जबकि EBITDA में 5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जियो का मार्जिन सिक्वेंशियल आधार पर 90 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 51% हो गया है.
RIL की टेलिकॉम इकाई रिलायंस जियो के रेवेन्यू में 20 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. सितंबर 2022 में खत्म तिमाही में जियो की परिचालन आय (revenue from operations) 22,521 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 18,731 करोड़ रुपये रही थी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकॉम इकाई रिलायंस जियो का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 28 फीसदी बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने इसके पिछले साल की समान तिमाही में 3,528 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट घोषित किया था. हालांकि सीक्वेंशियल आधार पर देखें तो रिलायंस जियो के तिमाही शुद्ध लाभ में महज 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. रिलायंस जियो इंफोकॉम ने यह जानकारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है.