Stock in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 अक्टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट RIL, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, RBL Bank, Yes Bank, HUL, Zydus Lifesciences, MCX, Dodla Dairy, KEC International, Chalet Hotels, JSW Steel, Dr Reddy’s Lab, United Spirits, DLF, Tejas Networks, VIP Industries, Crisil, Sasken Technologies जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी के तिमाही नतीजे दमदार रहे हैं तो किसी में अन्य पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिले हैं.
RIL
RIL का कंसो मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 13,680 करोड़ से घटकर 13,656 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 33.7 फीसदी बढ़कर 2.32 लाख करोड़ रहा. ऑयल टु केमिकल, टेलिकॉम और रिटेल ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू बेहतर रहा. Jio का मुनाफा 27 फीसदी बढ़कर 4,729 करोड़ रुपये रहा. एआरपीयू सालाना आधार पर 23.5 फीसदी बढ़कर 177.2 रुपये रहा.
ICICI Bank
ICICI Bank का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 37 फीसदी बढ़कर 7,558 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 26.5 फीसदी बढ़कर 14787 करोड़ रुपये रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी 30 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा देखने को मिला.
Kotak Mahindra Bank
Kotak Mahindra Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 2,581 करोड़ रूपये रहा. नेट इंटरेस्ट भी 27 फीसदी बढ़कर 5,099 करोड़ रहा. मार्जिन में 72 bps की बढ़ोतरी रही. प्रोविजंस 68 फीसदी घटकर 137 करोड़ रहा.
RBL Bank
RBL Bank का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 6.5 गुना बढ़कर 201.55 करोड़ रुपये रहा है. प्रोविजंस में कमी आई है. नेट इंटरेस्ट इनकम 16 फीसदी बढ़कर 1,064 करोड़ रहा. मार्जिन में 49 bps की बढ़ोतरी देखने को मिली. ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 28 bps घटा है.
Zydus Lifesciences
कंपनी को यूएसएफडीए से केटोरोलैक ट्रोमेथामाइन टैबलेट के मार्केटिंग के लिए मंजूरी मिल गई है. आमतौर पर सर्जरी के बाद मॉडरेट और गंभीर दर्द से राहत के लिए दवा का उपयोग किया जाता है. दवा का निर्माण अहमदाबाद एसईजेड में कंपनी की फॉर्म्युलेशन निर्माण सुविधा में किया जाएगा.
Hindustan Unilever
कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19.6 फीसदी बढ़कर 2,616 करोड़ रुपये हो गया है. रेवेन्यू 15.9 फीसदी बढ़कर 14,751 करोड़ रहा है. EBITDA भी 7.8 फीसदी बढ़कर 3,377 करोड़ रहा.