
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज की डील का टेलिकॉम आर्म जियो को बड़ा फायदा हुआ है. फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म में 43,574 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया है. निवेश के बाद जियो प्लेटफॉर्म की वैल्यू 4.62 लाख करोड़ रुपये होगी. अगर वैल्यू के लिहाज से देखें तो शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में अब सिर्फ 4 कंपनियां ही जियो से आगे रह गई हैं. उनमें एक जियो की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भी शामिल है. इसके अलावा सिर्फ TCS, HDFC बैंक और FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर ही जियो से आगे हैं.
जियो बनी फेसबुक की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर
असल में लॉकडाउन के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फेसबुक के साथ बड़ी डील की है. रिलायस इंडस्ट्रीज के टेलिकॉम आर्म जियो में दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक 9.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा. इसके लिए फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म में 43,574 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया है. डील के बाद फेसबुक अब जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई है. वहीं, फेसबुक के इस निवेश के बाद जियो की इंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ हो गई है.
टॉप 4 पर हैं ये कंपनियां
रिलायंस इंडस्ट्रीज: 8.61 लाख करोड़
टीसीएस: 6.64 लाख करोड़
एचयूएल: 5.08 लाख करोड़
एचडीएफसी बैंक: 5.03 लाख करोड़
Jio इन कंपनियों से हुई आगे
एचडीएफसी लि.: 2.87 लाख करोड़
एयरटेल: 2.73 लाख करोड़
इंफोसिस: 2.73 लाख करोड़
आईटीसी लि.: 2.23 लाख करोड़
कोटक महिंद्रा: 2.18 लाख करोड़
ICICI बैंक: 2.10 लाख करोड़
4 साल के अंदर 38 करोड़ कस्टमर बनाए
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने टेलिकॉम आर्म जियो को मई 2016 में लांच किया था. 4 साल से भी कम समय में कंपनी ने यह मुकाम हासिल किया है. जियो के बाजार में आने के बाद टेलिकॉम इंडस्ट्री में डाटा वार शुरू हुआ. जियो ने सस्ता डाटा और फ्री कॉलिंग का दौर शुरू किया. आरआईएल के मजबूत सपोर्ट से इस डाटा वार में जियो विनर साबित हुई. आज जियो के पास करीब 38 करोड़ ग्राहक हैं. वह इस मामले में भारत की सबसे बड़ी कंपनी है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.