Ambani vs Adani: मार्केट कैप के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्ध अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी (Gautam Adani) के नाम पर थी. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक दुनिया भर के टॉप अमीरों की सूची में अंबानी आठवें स्थान पर हैं जबकि अडाणी अब दुनिया के नवें सबसे अमीर शख्स हैं. हालांकि इस साल अंबानी के मुकाबले अडाणी की संपत्ति दोगुने से अधिक तेजी से बढ़ी है.
महंगाई के बावजूद सर्विस सेक्टर में शानदार तेजी, 11 सालों में सबसे तेजी से किया ग्रोथ
अंबानी के मुकाबले अडाणी की संपत्ति में अधिक इजाफा
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में अंबानी 9970 करोड़ डॉलर (7.74 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ आठवें और 9870 करोड़ डॉलर (7.66 लाख करोड़ रुपये)की दौलत के साथ अडाणी को नवें स्थान पर हैं. हालांकि इस साल 2022 की बात करें तो इस साल अडाणी की दौलत अंबानी के मुकाबले दोगुने से अधिक तेजी से बढ़ी है. अडाणी की दौलत इस साल 2220 करोड़ डॉलर (1.72 लाख करोड़ रुपये) बढ़ी जबकि अंबानी की 969 करोड़ डॉलर (75.2 हजार करोड़ रुपये) बढ़ी है. अंबानी की नेटवर्थ में उछाल की वजह रिलायंस के शेयरों में तेजी और अडाणी की नेटवर्थ में बढ़ोतरी की वजह अडाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल है.
Hyundai के New Venue की बुकिंग आज से शुरू, जानिए इसमें क्या है खास बात
ये रहे दुनिया के टॉप 10 अमीर
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं. नीचे दुनिया के टॉप 10 अमीरों और उनकी दौलत की लिस्ट दी जा रही है-
- एलन मस्क (Elon Musk) – 22.7 हजार करोड़ डॉलर (1762 हजार करोड़ रुपये)
- जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) – 14.9 हजार करोड़ डॉलर (1156 हजार करोड़ रुपये)
- बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) – 13.8 हजार करोड़ डॉलर (1071 हजार करोड़ रुपये)
- बिल गेट्स (Bill Gates) – 12.4 हजार करोड़ डॉलर (962 हजार करोड़ रुपये)
- वॉरेन बफेट (Warren Buffett)- 11.4 हजार करोड़ डॉलर (885 हजार करोड़ रुपये)
- लैरी पेज (Larry Page) – 10.6 हजार करोड़ डॉलर (823 हजार करोड़ रुपये)
- सर्जी बिन (Sergey Brin) – 10.2 हजार करोड़ डॉलर (792 हजार करोड़ रुपये)
- मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) – 9.97 हजार करोड़ डॉलर (774 हजार करोड़ रुपये)
- गौतम अडाणी (Gautam Adani) – 9.87 हजार करोड़ डॉलर (766 हजार करोड़ रुपये)
- स्टीव बामर (Steve Ballmer) – 9.68 हजार करोड़ डॉलर (751 हजार करोड़ रुपये)