
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज रेवेन्यू के मामले में अब देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2018-19 में रेवेन्यू के मामले में इंडियन ऑयल को पछाड़ कर यह खिताब हासिल किया है. इन दोनों कंपनियों द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का पिछले वित्त वर्ष में टर्नओवर करीब 6.23 लाख करोड़ रुपये था जबकि आईओसी का टर्नओवर 6.17 लाख करोड़ रुपये था. इसके अलावा पिछले वित्त वर्ष में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी प्रॉफिटेबल कंपनी रही जबकि आईओसी का मुनाफा Reliance के मुनाफे से करीब आधे से कम रहा.
Indian Oil से दोगुना मुनाफा Reliance का
करीब दस साल पहले इंडियन ऑयल के मुकाबले रिलायंस का आकार करीब आधा था. उसके बाद रिलायंस ने टेलीकॉम, रिटेल और डिजिटल सर्विसेज के कारोबार में हाथ आजमाना शुरू किया. इसका नतीजा यह रहा कि पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में उसका नेट प्रॉफिट 39,588 करोड़ रुपये रहा. इसकी तुलना में इंडियन ऑयल का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष में महज 17,274 करोड़ रुपये का रहा.
मोस्ट प्रॉफिटेबल पीएसयू भी नहीं रही IOC
प्रॉफिट के मामले में आईओसी एक अन्य सरकारी कंपनी से भी पिछड़ गई है. पिछले साल तक आईओसी सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली सरकारी कंपनी थी लेकिन 2018-19 में उसे ओएनजीसी ने पछाड़ दिया है. हालांकि अभी ओएनजीसी ने 2018-19 के अपने वित्तीय आंकड़ों की घोषणा नहीं किया है लेकिन शुरुआती 9 महीनों का ही उसका नेट प्रॉफिट इंडियन ऑयल से बहुत अधिक है. इंडियन ऑयल का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2018-19 में 17,224 करोड़ रुपये रहा जबकि ओएनजीसी का नेट प्रॉफिट 2018-19 के शुरुआती 9 महीनों में 22,671 करोड़ रुपये रहा.
IOC के नेट प्रॉफिट में 23.6 फीसदी की गिरावट
पिछले वित्त वर्ष में इंडियन ऑयल के नेट प्रॉफिट में 23.6 फीसदी की गिरावट हुई. 2017-18 में उसका नेट प्रॉफिट 22,189.45 करोड़ रुपये था. इसकी तुलना में रिलायंस का नेट प्रॉफिट पिछले साल 13 फीसदी बढ़ा. 2017-18 में रिलायंस का नेट प्रॉफिट 34,988 करोड़ रुपये था. ओएनजीसी का नेट प्रॉफिट 2017-18 में 19,945.26 करोड़ रुपये था.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.