Rakesh & Rekha Jhunjhunwala: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का इस साल 14 अगस्त को निधन हो गया था. हालांकि उनके पोर्टफोलियो को उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला ने संभाल लिया है. आज की बात करें तो ट्रेंडलाइन के मुताबिक 9 नवंबर 2022 को राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू 35020 करोड़ हो गई है. जबकि जून तिमाही के अंत तक 25500 करोड़ के आस पास थी. वहीं उनकी वाइफ रेख झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार उन्होंने 2 नए शेयरों पर दांव लगाया है तो 4 में हिस्सेदारी बढ़ाई है. जानते हैं उनके पोर्टफोलियो में बदलाव…….
रेखा झुनझुनवाला ने 2 नए शेयर खरीदे
सिंगर इंडिया (Singer India)
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में सितंबर तिमाही में सिंगर इंडिया (Singer India) की एंट्री हुई है. रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी के 42,50,000 शेयर खरीदे हैं. उनकी कंपनी में 7.91 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है. इन शेयरों की कुल वैल्यू 30 करोड़ के करीब है. Singer India के शेयर में 5 साल में करीब 45 फीसदी रिटर्न मिला है.
फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare)
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Fortis Healthcare फिर शामिल हुआ है. दिसंबर 2020 में उन्होंने कंपनी के सारे शेयर पोर्टफोलियो से हटा दिए थे. हालांकि राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में यह शेयर था. सितंबर तिमाही के अंत तक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 9,202,108 शेयर हैं. उनकी कंपनी में 1.22 फीसदी हिस्सेदारी है. इन शेयरों की कुल वैल्यू 263 करोड़ के करीब है.
इन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी
टाइटन कंपनी (Titan Company)
रेखा झुनझुनवाला ने Titan में हिस्सेदारी 0.6 फीसदी बढ़ाकर 1.7 फीसदी कर ली है. इसमें राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 3.85 फीसदी है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 15023575 शेयर हैं, जिनकी कुल वैल्यू 4094 करोड़ है.
एनसीसी (NCC)
बीएसई पर उपलब्ध डाटा के अनुसार रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.16 फीसदी बढ़ाकर 12.64 फीसदी कर ली है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 79,333,266 शेयर हैं. इनकी वैल्यू 571 करोड़ है. जून 2022 तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 12.48 फीसदी थी और उनके पास कंपनी के 78,333,266 शेयर थे.
टाटा कम्युनिकेशन (Tata Communications)
रेखा झुनझुनवाला ने बीएसई पर उपलब्ध डाटा के अनुसार सितंबर तिमाही के दौरान टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस में भी 0.53 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 1.61 फीसदी हो गई है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 45,75,687 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 610 करोड़ है. जून 2022 तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 1.08 फीसदी थी.
टाटा मोटर्स (Tata Motors)
बीएसई पर उपलब्ध डाटा के अनुसार सितंबर 2022 की तिमाही के दौरान रेखा झुनझुनवाला ने Tata Motors में अपनी हिस्सेदारी 1.09 फीसदी से बढ़ाकर 1.11 फीसदी कर ली है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 36,750,000 शेयर हैं.