scorecardresearch

राकेश झुनझुनवाला के टॉप बेट में 20% रिटर्न के चांस, कंपनी की कमाई 13 गुना बढ़ी, शेयर में आएगी तेजी

ब्रोकरेज हाउस Titan के शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं. अलग अलग ब्रोकरेज ने इसमें 2800 से 2970 रुपये तक का टारगेट दिया है. कंपनी का मुनाफा करीब 13 गुना बढ़ा है.

राकेश झुनझुनवाला के टॉप बेट में 20% रिटर्न के चांस, कंपनी की कमाई 13 गुना बढ़ी, शेयर में आएगी तेजी
जून तिमाही के नतीजों के बाद मल्टीबैगर स्टॉक Titan में तेजी देखने को मिली है. (File)

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock Titan Company: जून तिमाही के नतीजों के बाद मल्टीबैगर स्टॉक Titan Company में तेजी देखने को मिली है. आज शेयर शुक्रवार के बंद भाव 2433 रुपये की तुलना में 2475 रुपये पर पहुंच गया. निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहे इस शेयर में पिछले कुछ दिनों से तेली आ रही है. बीते 1 महीनों में यह शेयर 15 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं 1 साल में इस शेयर में अपने लो से करीब 40 फीसदी तेजी आई है. शेयर को लेकर आगे का भी आउटलुक बेहद मजबूत नजर आ रहा है. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 13 गुना बढ़ गया है. कंपनी ने ज्वैलरी से लेकर आई वाच तक हर सेग्मेंट में ग्रोथ हासिल की है. ब्रोकरेज हाउस भी शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं. अलग अलग ब्रोकरेज ने इसमें 2800 रुपये तक का टारगेट दिया है. बता दें कि यह शेयर राकेश झुनझुनवाला के टॉप बेट में शामिल है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे

Titan को जून तिमाही में 793 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 61 करोड़ का मुनाफा हुआ था. यह सालाना आधार पर 13 गुना ज्यादा है. YoY Titan का ऑपरेशनल रेवेन्यू 3,249 करोड़ की तुलना में बढ़कर 8,961 करोड़ हो गया. कंपनी ने Q1FY23 में अपना दूसरा सबसे अच्छा तिमाही रेवेन्यू दर्ज किया. कंपनी को ज्वैलरी कारोबार से 7,600 करोड़ की इनकम हुई है. अक्षय तृतीया पर ज्वैलरी की शानदार बिक्री के चलते जून तिमाही में कंपनी को इस सेग्मेंट से 208 फीसदी से ज्यादा इनकम हुआ .

वाचेबल एंड वियरेबल कारोबार से टाइटन का मुनाफा 169 फीसदी बढ़कर 785 करोड़ रहा. आईकेयर कारोबार में मुनाफा 173 फीसदी बढ़कर 183 करोड़ रहा. इंडियन ड्रेस वियर, फ्रैग्रेंस और फैशन एक्सेसरीज समेत अन्य कारोबार ने उसे जून तिमाही में 56 करोड़ की इनकम हुई. कंपनी ने इस साल कुल 125 नए स्टोर खोले हैं.

क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 2670 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 2433 रुपये के लिहाज से इसमें 10 फीसदी तेजी आ सकती है. वहीं ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में Add की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 2700 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने शेयर में ओवरवेट रेअिंग देते हुए टारगेट 2800 रुपये का दिया है. पहले ब्रोकरेज ने इसमें 2400 रुपये का टारगेट दिया था. वहीं ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी शेयर पर ज्यादा बुलिश है. ब्रोकरेज ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 2900 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 2621 रुपये का टारगेट दिया है. हालांकि क्रेडिट सूइर्स ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और 2600 रुपये का टारगेट इिया है. सिटी ने 2970 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है.

10 साल में 11 गुना हो गए निवेशकों के पैसे

Titan Company के शेयरों का लंबी अवधि में शानदार रिटर्न रहा है. बीते 10 साल की बात करें तो शेयर में 11 गुना तेजी आई है. शेयर ने करीब 1000 फीसदी रिटर्न दिया है. इस लिहाज से अगर तब किसी ने 1 लाख रुपये शेयर में लगाए होंगे तो वह 11 लाख रुपये बन गया. 10 साल में शेयर का भाव 225 रुपये से 2475 रुपये पहुंच गया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 08-08-2022 at 11:23 IST

TRENDING NOW

Business News