
Ace Investors favorite Stocks: आरके दमानी हों या राकेश झुनझुनवाला या आशीष कचोलिया, इन्हें शेयर बाजार का दिग्गज निवेशक माना जाता है. ये समय समय पर कौन से शेयर खरीदते हैं या कौन से बेचते हैं, इन सबका निवेशकों के लिए खास मायने होता है. बहुत से रिटेल निवेशक इन सभी दिग्गजों के पोर्टफोलियो को फॉलो करते हैं. यही नहीं उनके हिसाब से अपना स्टॉक पोर्टफोलियो भी बनाते हैं. इसका फायदा भी शेयर बाजार के निवेशकों को मिलता है. इन दिग्गजों की पसंद के कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने इस साल ही उनमें पैसा लगाने वालों को जमकर रिटर्न दिया है. कुछ में तो उनका पैसा 11 महीने से भी कम समय में दोगुने से ज्यादा बढ़ गया.
मास्टेक लिमिटेड
YTD रिटर्न: 140%
मास्टेक लिमिटेड में आशीष कचोलिया की 2.92 फीसदी हिस्सेदारी है. सितंबर तिमाही की होल्डिंग से यह जानकारी मिली है. कचोलिया ने कंपनी के 7,17,054 शेयर खरीदे हैं और उनके निवेश की कुल वैल्यू अभी 71 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
मास्टेक लिमिटेड ने इस साल शेयर धारकों को 140 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 जनवरी को शेयर का भाव 419 रुपये था, जो 23 नवंबर को ट्रेडिंग में 1006 रुपये पर दिखा. यानी प्रति शेयर 587 रुपये का फायदा हो चुका है.
वैभव ग्लोबल लिमिटेड
YTD रिटर्न: 153%
वैभव ग्लोबल लिमिटेड में आशीष कचोलिया ने 499,182 शेयर खरीदे हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.54 फीसदी है. शेयरों की कुल वैल्यू 106.6 करोड़ रुपये है.
वैभव ग्लोबल लिमिटेड में इस साल अबतक शेयर खरीदने वालों को 153 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. शेयर का भाव 1 जनवरी को 849 रुपये था, जो बढ़कर 23 नवंबर को 2145 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. प्रति शेयर 1396 रुपये का फायदा मिला है.
इंडिया सीमेंट
YTD रिटर्न: 110%
इंडिया सीमेंट में आके दमानी की कुल 12.14 फीसदी होल्डिंग है. दमानी ने इंडिया सीमेंट के कुल 37,597,880 शेयर खरीदे हैं. उनकी कुल वैल्यू 567.4 करोड़ है.
इंडिया सीमेंट ने भी इस साल निवेशकों को मालामाल किया है. शेयर में निवेशकों को इस साल अबतक 110 फीसदी रिटर्न मिला है. 1 जनवरी को जिस शेयर का भाव 73 रुपये था, 23 नवंबर की ट्रेडिंग में वह 153 रुपये पर पहुंच गया. प्रति शेयर 80 रुपये का फायदा मिला है.
मंगलम आर्गनिक्स लिमिटेड
YTD रिटर्न: 52%
मंगलम आर्गनिक्स लिमिटेड में आरके दमानी की 2.17 फीसदी हिस्सेदारी है. दमानी ने कंपनी के कुल 186,187 शेयरों में निवेश किया है. करंट प्राइस 445 रुपये के लिहाज से इनकी कुल वैल्यू 8.2 करोड़ रुपये के करीब है.
मंगलम आर्गनिक्स लिमिटेड ने इस साल अबतक शेयर धारकों को 52 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 जनवरी को शेयर का भाव 292 रुपये था, जो 23 नवंबर को बढ़कर 445 रुपये पर पहुंच गया.
एग्रो टेक फूड लिमिटेड
YTD रिटर्न: 102%
एग्रो टेक फूड लिमिटेड में राकेश झुनझुनवाला ने 8.01 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. झुनझुनवाला के पास कंपनी के 1,953,259 शेयर हैं और उनकी कुल वैल्यू करंट प्राइस 703 रुपये के लिहाज से 137.5 करोड़ रुपये है.
एग्रो टेक फूड लिमिटेड ने इस साल निवेशकों को 102 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 जनवरी को शेयर का भाव 348 रुपये था, जो बढ़कर 23 नवंबर को 703 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. प्रति शेयर निवेशकों को 355 रुपये का फायदा मिला है.
एस्कार्ट लिमिटेड
YTD रिटर्न: 131%
एस्कार्ट लिमिटेड में राकेश झुनझुनवाला की 5.64 फीसदी हिस्सेदारी है. हालांकि सितंबर तिमाही में उन्होंने कुछ हिस्सेदारी कम की है, लेकिन अभी भी उनके पास कंपनी के 7,600,000 शेयर हैं और उनकी कुल वैल्यू करंट प्राइस के लिहाज से 1065 करोड़ रुपये है.
एस्कार्ट लिमिटेड ने इस साल निवेशकों को 131 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 जनवरी को शेयर का भाव 606 रुपये था, जो बढ़कर 1402 रुपये हो गया. यानी प्रति शेयर 796 रुपये का फायदा मिला है.
(नोट: हमने यहां निवेश की सलाह नहीं दी है. शेयर के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी गई है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.