Canara Bank में 27% रिटर्न पाने का मौका, झुनझुनवाला के इस शेयर में क्‍यों करना चाहिए निवेश? | The Financial Express

Canara Bank: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये बैंकिंग स्‍टॉक 400 रु के जाएगा पार, 3 महीने में डबल हो गई कमाई

Canara Bank के शानदार तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने भी शेयर पर भरोसा जताया है और 410 रुपये तक का टारगेट प्राइस रखा है.

Canara Bank: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये बैंकिंग स्‍टॉक 400 रु के जाएगा पार, 3 महीने में डबल हो गई कमाई
Canara Bank का नेट प्रॉफिट 92 फीसदी बढ़कर 2,882 करोड़ रुपये हो गया.

Canara Bank Stock Price: बैंकिंग स्‍टॉक केनरा बैंक (Canara Bank) में आज फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. आज शेयर 320 रुपये से 328 रुपये की रेंज में दिखा है, जबकि सोमवार को यह 323 रुपये पर बंद हुआ था. Canara Bank का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 92 फीसदी बढ़कर 2882 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक के शानदार तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने भी शेयर पर भरोसा जताया है और 410 रुपये तक का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि दिसंबर तिमाही में बैंक ने मजबूत बिजनेस दिखाया है, यह मोमेंटम जारी रहने का अनुमान है.

बता दें कि Canara Bank का शेयर दिग्‍गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का प्रमुख बैंकिंग स्‍टॉक है. अब उनका पोर्टफोलियो उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला मैनेज करती है. उनके पस Canara Bank के 37,597,600 शेयर है यानी करीब 2.1 फीसदी हिस्‍सेदारी है. शेयर ने 1 साल में करीब 53 फीसदी रिटर्न दिया है.

Axis Bank में कमाई का मौका, मिल सकता है 40% रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने शेयर में BUY रेटिंग दी है और 385 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Canara Bank का PAT 2880 करोड़ से ज्‍यादा रहा और इसमें 92% YoY ग्रोथ रही. यह अनुमान (2020 करोड़) से ज्‍यादा है. मार्जिन बेहतर होने का फायदा मिला है. इफेक्टिव टैक्‍स रेट कम हुआ है, जिससे मुनाफा बढ़ा. क्रेडिट ग्रोथ 18% YoY और 4% QoQ रहा जो बेहतर माना जाएगा. डिपॉजिट ग्रोथ भी इंडस्‍ट्री रनरेट से बेहतर रही. NIM हालांकि 19bps घटकर 3.1 फीसदी रहा, जो आरबीआई के साथ बैलेंस पर हायर यील्‍ड के चलते हुआ. ब्रोकरेज ने FY23-25 के लिए अर्निंग ग्रोथ अनुमान 18-28 फीसदी बढ़ाया है. FY25E तक RoA/RoE के भी 0.9%/17% रहने का अनुमान है.

ICICI Bank: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस लट्टू, शेयर पर BUY रेटिंग, निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Canara Bank पर Buy रेटिंग दी है और 410 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यानी 27 फीसदी रिटर्न की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का ऑपरेटिंग परफॉर्मेस मजबूत रहा है. लोन ग्रोथ हेल्‍दी है, एसेट क्‍वालिटी में सुधार हुआ है. मार्जिन एक्‍सपेंशन से NII में भी ग्रोथ रही है. कॉरपोरेट, रिटेल और एग्री सेग्‍मेंट में लोन ग्रोथ बेहतर रही है. ब्रोकरेज हाउस ने FY23/24 के लिए PAT अनुमान 5% से बढ़ाया है. FY25 तक RoA/RoE के 1.1%/17.5% रहने का अनुमान है.

कैसे रहे बैंक के नतीजे

Canara Bank का नेट प्रॉफिट 92 फीसदी बढ़कर 2,882 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही (Q3FY22) के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 1,502 करोड़ रुपये रहा था. कुल आय भी 23 फीसदी बढ़कर 21,312 करोड़ रुपये हो गई. ब्याज से होने वाली आय बढ़कर 22,231 करोड़ रुपये हो गई. दिसंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA घटकर 5.89 फीसदी रह गया, जबकि नेट NPA भी घटकर 1.96 फीसदी पर आ गया. कैपिटल एडिक्वेसी रेश्‍यो सालाना आधार पर 14.80 फीसदी से बढ़कर 16.72 फीसदी हो गया.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 24-01-2023 at 12:53 IST

TRENDING NOW

Business News