Escorts Kubota (Escorts), Jhunjhunwala Portfolio Auto Share: ऑटो सेक्टर के शेयर एस्कॉर्ट्स (Escorts Kubota) में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ 2164 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 2031 रुपये पर बंद हुआ था. वैसे भी शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 5 साल में निफ्टी ऑटो इंडेक्स के मुकाबले इसने आउटपरफॉर्म किया है. कंपनी का फाइनेंशियल बेहद मजबूत है. वहीं मैनेजमेंट आगे भी मुनाफे के साथ हर सेग्मेंट में ग्रोथ पर फोकस कर रहा है. कंपनी के बेहतर ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस भी इस पर दांव लगा रहे हैं. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला ने वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था.
शेयर ने किया आउटपरफॉर्म
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि Escorts Kubota के शेयर में 5 साल में 24% CAGR के हिसाब से ग्रोथ रही है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स के मुकाबले शेयर ने आउटपरफॉर्म किया है. ब्रोकरेज ने आगे भी शेयर में BUY की सलाह दी है और 2365 रुपये का टारगेट दिया है. पहले शेयर के लिए ब्रोकरेज ने 2330 रुपये का लक्ष्य रखा था. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी की सेल्स ग्रोथ FY22-24E के दौरान 14.4 फीसदी CAGR रहने का अनुमान है. FY24 में ऑपरेटिंग मार्जिन 12 फीसदी रह सकता है. आगे भी कंपनी के फाइनेंशियल मजबूत बने रहने का अनुमान है. एक्सपोर्ट में भी मार्केट शेयर बढ़ने का अनुमान है.
मुनाफे के साथ ओवरआल ग्रोथ पर फोकस
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने शेयर में 2500 रुपये के टारगेट प्राइस से निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट ग्रोथ प्लान पर काम कर रहा है. FY28 रेवेन्यू टारगेट 22700 करोड़ का है जो FY22 में 7200 करोड़ था. प्रॉफिटेबिलिटी की फोकस एरिया है. FY28 ROE टारगेट 18% से ज्यादा का है जो FY22 में 12% था. डिविडेंड पेआउट बढ़ाने का भी प्लान है. ऑटो सेल्स में बढ़ोतरी से भी कंपनी को फायदा होगा. FY22-25E के दौरान कंपनी का रेवेन्यू/EPS ग्रोथ CAGR 23%/21% रह सकती है. FY24-25E के दौरान EPS में 1-2% कटौती संभव है.
Escorts Kubota साबित हुआ मल्टीबैगर
Escorts Kubota का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. शेयर ने पिछले 5 साल में 215 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर 684 रुपये से 2164 रुपये पहुंच गया है. बीते 6 महीने में शेयर का रिटर्न 32 फीसदी रहा, जबकि एक साल में शेयर ने 19 फीसदी रिटर्न दिया है.
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल
राकेश झुनझुनवाला ने Escorts Kubota Ltd. में जून तिमाही में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. यह जून तिमाही में नया शामिल होने वाला एक मात्र स्टॉक था. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 1,830,388 शेयर शामिल हैं. वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में उनके पास कंपनी के एक भी शेयर नहीं थे. हालांकि उसके पहले भी झुनझुनवाला के पास Escorts Kubota के शेयर रहे हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)