PSU Company to List in Stock Market: पब्लिक सेक्टर की कंपनी वैपकोस लिमिटेड (पब्लिक सेक्टर कंपनी वैपकोस लिमिटेड (WAPCOS) का जल्द ही इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आ सकता है. इसके लिए WAPCOS ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, पब्लिक इश्यू भारत सरकार के प्रमोटर द्वारा 32,500,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए एक पूर्ण पेशकश (OFS) होगा. आईपीओ पूरी तरह OFS के रूप में होगा.
क्या करती है कंपनी
WAPCOS पानी, बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कंसल्टिंग और इंजीनियरिंग, प्रॉक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन सर्विसेज देती है. यह पीएसयू फर्म जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आता है. कंपनी विदेशों में भी अपनी सर्विसेज प्रोवाइड करती है. विशेष रूप से दक्षिण एशिया और पूरे अफ्रीका में बांध और जलाशय इंजीनियरिंग, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के क्षेत्र में कंपनी अपनी सेवाएं प्रोवाइड कराती है.
30 देशों में परियोजनाएं
DRHP के अनुसार उसकी 30 देशों में परियोजनाएं चल रही हैं और कंपनी 455 से अधिक विदेशी परियोजनाओं से जुड़ी हुई हैं. इनमें से कुछ पूरी हो चुकी हैं और कुछ अभी चल रही हैं. कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसकी परिचालन आय 11.35 फीसदी बढ़कर 2,798 करोड़ रुपये थी, जबकि इसी अवधि में पैट 14.47 फीसदी बढ़कर 69.16 करोड़ रुपये हो गया है. मार्च 2022 तक कंपनी का ऑर्डरबुक 2,533.93 करोड़ था और 18,497.33 करोड़ का कंस्ट्रक्शन कांट्रैक्ट था.
इन कंपनियों से मुकाबला
कंपनी जिस सेक्टर में काम करती है, उसमें कुछ कंपनियां पहले से बाजार में लिस्ट हैं. जैसे Ircon International, Rites, Engineers India, NBCC और Va Tech Wabag. लिस्टिंग के बाद इन्हीं कंपनियों से WAPCOS का मुकाबला होगा. IDBI Capital Markets & Securities Ltd और SMC Capitals Ltd इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर होंगे. शेयर BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट कराए जाएंगे.