Stock Market in Pre Budget Month 2023: बजट 2023 के ठीक पहले शेयर बाजार हल्की बढ़त पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 49 अंकों की तेजी रही है और यह 59,550 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 13 अंक बढ़कर 17,662 के लेवल पर बंद हुआ है. बजट के पहले वाले महीने यानी जनवरी 2023 में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में कमजोरी रही है. सेंसेक्स 1 महीने में करीब 1300 अंक या 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ तो निफ्टी भी 2.5 फीसदी या 445 अंक कमजोर हुआ है. साल 2010 से 2023 के बजट की बात करें तो 14 में से 11 बार बजट के पहले वाले महीने में स्टॉक मार्केट में कमजोरी आई है.
Budget Day Stock Market: बजट के दिन शेयर बाजार चढ़ेगा या आएगी गिरावट, ये है पिछले 10 साल का ट्रेंड
बजट मंथ में अन्य इंडेक्स का हाल
बजट मंथ में बैंक निफ्टी में 5.42 फीसदी गिरावट रही. आईटी इंडेक्स 4 फीसदी मजबूत हुआ है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी कमजोर हुआ तो स्मालकैप इंडेक्स भी 2.5 फीसदी कमजोर हुआ. ब्रॉडर मार्केट BSE500 इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 5 फीसदी कमजोरी आई है. BSEPSU इंडेक्स 2.67 फीसदी कमजोर हुआ. ऑटो इंडेक्स में 5 फीसदी बढ़त रही. मेटल भी 1.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. OILGAS में 9फीसदी कमजोरी आई. रियल्टी इंडेक्स में 5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 11 फीसदी कमजोरी आई.
2010 से 2023: कब कब रही गिरावट
2023: प्री बजट मंथ में सेंसेक्स करीब 1300 अंक या 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ तो निफ्टी भी 2.5 फीसदी या 445 अंक कमजोर हुआ है.
2022: 1 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 के बीच सेंसेक्स 59183 के स्तर से टूटकर 58014 के स्तर पर आ गया था. सेंसेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई.
2020: प्री बजट मंथ में सेंसेक्स 1.28 फीसदी टूटा था.
2019: बजट 5 जुलाई को पेश हुआ था. 5 जून से 5 जुलाई के बीच सेंसेक्स 0.04 फीसदी कमजोर हुआ था.
2016: सेंसेक्स करीब 6.1 फीसदी कमजोर हुआ था.
2015: प्री बजट मंथ में सेंसेक्स 1.15 फीसदी टूटा.
2014: साल 2014 में एनडीए सरकार बनने के बाद बजट जुलाई में पेश हुआ. उसके पहले 1 महीने में सेंसेक्स करीब आधा फीसदी कमजोर हुआ.
2013: प्री बजट मंथ में सेंसेक्स 3.5 फीसदी कमजोर हुआ.
2011: में प्री बजट मंथ के दौरान सेंसेक्स में 3 फीसदी कमजोरी आई थी.
2010: सेंसेक्स बजट के पहले 1 महीने में 2 फीसदी कमजोर हुआ था.
14 में से 3 साल बाजार रहा मजबूत
ऐसा 3 बार हुआ है, जब बजट पेश होने के पहले 1 महीने में शेयर बाजार मजबूत हुआ. 2017 में बजट मंथ में 4 फीसदी और 2018 में 5.5 फीसदी तेजी रही. साल 2012 में भी सेंसेक्स मजबूत हुआ था.