One97 Communications (Paytm) Stock Price: डिजिटल पेमेंट सर्विसेज प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) के शेयरों में आज फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. शेयर हल्की बढ़त के साथ 654 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जबकि सोमवार को यह 651 रुपये पर बंद हुआ था. Paytm के लिए सितंबर तिमाही घाटे वाली रही है. इस दौरान कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 472.90 करोड़ से बढ़कर 571.5 करोड़ हो गया है. हालांकि रेवेन्यू में 76 फीसदी का उछाल देखने को मिला. लोन बिजनेस भी मजबूत हुआ है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शेयर पर भरोसा है. ब्रोकरेज के अनुसार इसमें मौजूदा भाव से करीब 100 फीसदी तेजी आ सकती है. हालांकि CLSA ने बिकवाली की सलाह दी है.
शेयर पर BUY रेटिंग, 1285 रु टारगेट
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि One 97 Communications (Paytm) ने अपने रेवेन्यू और मार्जिन प्रोफाइल में लगातार सुधार किया है. वहीं तिमाही आधार पर अपना घाटा भी कम किया है. नेट पेमेंट मार्जिन में सुधार हुआ है, लेंडिंग बिजनेस भी मजबूत है. वहीं लोअर प्रॉसेसिंग चार्ज भी जारी है. मंथली ट्रांजेक्शन यूजर्स (MTUs) में भी ग्रोथ है. ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) में भी सुधार हुआ है.
हालांकि कुछ जगहों पर चिंता भी दिख रही है. कॉमर्स रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली है. प्रमोशनल और अदर डायरेक्ट एक्सपेंस में बढ़ोतरी देखने को मिली है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में BUY की सलाह दी है और टारगेट प्राइस पहले की तरह 1285 रुपये बनाए रखा है.
Five Star Business Finance: खुल गया 1960 करोड़ का IPO, 474 रु का है शेयर, सावधानी रखकर ही करें निवेश
शेयर पर Sell रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस CLSA लगातार Paytm पर बियरिश रुख बनाए हुए है. ब्रोकरेज ने शेयर में ‘Sell’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 650 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का Q2 रिजल्ट अनुमान के मुताबिक रहा है. लेंडिंग बिजनेस में ग्रोथ रही है, जिससे तिमाही आधार पर घाटा कुछ कम हुआ है. प्री आईपीओ इन्वेस्टर्स के लिए 15 नवंबर को लॉक इन खत्म हो रहा है, जो ध्यान रखने वाली बात है.
IPO प्राइस से 70% नीचे है शेयर
Paytm का स्टॉक 18 नवंबर को 2150 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के दिन यह 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ. आज यानी 9 नवंबर को यह 654 रुपये पर दिख रहा है. यानी इश्यू प्राइस से इसमें करीब 70 फीसदी गिरावट आ चुकी है. 1955 रुपये शेयर के लिए 1 साल का हाई है. जबकि 510 रुपये 1 साल का लो.
कंपनी के कैसे रहे तिमाही नतीजे
Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications का घाटा सालाना आधार पर 472.90 करोड़ से 571.5 करोड़ हो गया है. हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी अपना घाटा कम करने में कामयाब रही है. इसी वित्त वर्ष की पहली यानी जून तिमाही में Paytm का घाटा 644.4 करोड़ रहा था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू 76 फीसदी बढ़कर 1914 करोड़ रहा है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1086 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ था.
Paytm का फाइनेंशियल सर्विसेज और अन्य कारोबार से होने वाली इनकम 293 फीसदी बढ़कर 349 करोड़ हो गई है. Paytm ने सितंबर तिमाही में 92 लाख लोन डिस्बर्स किए. इसमें सालाना आधार पर 224 फीसदी उछाल दिखा. यह वैल्यू में 482 फीसदी बढ़कर 7,313 करोड़ रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)