SBI, Paytm, ITC Among Top Stocks Idea: आज के कारोबार में SBI, ITC और Paytm के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. Paytm में 8 फीसदी, SBI में 3 फीसदी तक और ITC में 1 फीसदी तक बढ़त देखने को मिली है. तीनों ने ही शुक्रवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार को पसंद आए हैं. नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस का भी शेयर को लेकर नजरिया पॉजिटिव है. वे इनमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. अगर आप भी इन शेयरों में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो जानते हैं कि किस शेयर पर ब्रोकरेज की क्या राय है.
SBI
SBI पर ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने BUY की सलाह देते हुए 715 रुपये का टारगेट दिया है.
ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग ने 677 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 805 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने 675 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 725 रुपये का टारगेट रखा है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक के लिए दिसंबर तिमाही मजबूत रही है. मार्जिन एक्सपेंशन, ट्रीजरी गेंस और मजबूत लोन ग्रोथ से नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 68.5% बढ़कर 14,205 करोड़ रुपये हो गया. SBI ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान 86,616 करोड़ रुपये की इंटरेस्ट इनकम घोषित की है. PPoP में सालाना आधार पर 24 फीसदी ग्रोथ रही. रीस्ट्रक्चर बुक अंडर कंट्रोल में है और यह 0.9 फीसदी पर है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY25 तक बैंक का RoA/RoE 1.0%/ 17.2% रह सकता है.
HDFC में कमाई का मौका, मिल सकता है 21% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश
Paytm
ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 1150 रुपये का टारगेट सेट किया है.
BofA सिक्योरिटीज ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग रखा है और 730 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
ब्रोकरेज हाउस सिटी ने 1061 रुपये के टारगेट के साथ शेयर में निवेश की सलाह दी है.
CLSA ने 750 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है.
ब्रोकरेज का कहना है कि EBITDA अनुमान से बेहतर रहा है, हालांकि क्लाउंड रेवेन्यू में कमजोरी और UPI की ओर मिक्स् शिफ्ट होने से आने वाले दिनों में रेवेन्यू पर दबाव रह सकता है. कंपनी ने कास्ट कंट्रोल के उपायों पर बेहतर तरीके से काम किया है. शेयर का मौजूदा वैल्युएशन आकर्षक है.
बता दें कि Paytm अपना घाटा कम करने में कायमाब रहा है. दिसंबर तिमाही में 392 करोड़ का घाटा हुआ है. हालांकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 778.5 करोड़ और एक तिमाही पहले घाटा 571.5 करोड़ का था. रेवेन्यू सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़कर 2062 करोड़ रुपये रहा है. लोन डिस्बर्समेंट में सालाना आधार पर 137 फीसदी ग्रोथ रही.
ITC
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 450 रुपये का टारगेट दिया है.
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने 440 रुपये के टारगेट प्राइस रखकर निवेश की सलाह दी है.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 420 रुपये के टारगेट के साथ शेयर जोड़ने की सलाह दी है.
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 415 रुपये का टारगेट दिया है.
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Buy की सलाह दी है और 450 रुपये का टारगेट दिया है.
ब्रोकरेज का कहना है कि ITC के लिए दिसंबर तिमाही बेहतर रही है. तकरीबन हर सेग्मेंट में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. सिगरेट बिजनेस मजबूत है. FMCG में ग्रोथ मोमेंटम जारी है. दिसंबर तिमाही में मार्जिन किसी भी तिमाही से ज्यादा रहा है. बजट 2023 से भी एफएमसीजी बिजनेस को बूस्ट मिलने की उम्मीद है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)