OYO to Refile Updated DRHP to SEBI: होटल कारोबार से जुड़े स्टार्टअप ओयो (OYO) के आईपीओ का इंतजार है तो आपके लिए पॉजिटिव खबर है. OYO अगले महीने यानी फरवरी के मिड तक अपने आईपीओ के लिए फिर सेबी के पास आवेदन करने जा रही है. OYO का संचालन करने वाली कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेड ने यह जानकारी दी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ट्रैवल-टेक फर्म OYO के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को वापस लौटा दिया था. इसे अपडेट करके फाइल करने के लिए कहा गया था.
फरवरी मिड तक आवदेन की तैयारी
ओरावेल स्टेज लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि वह अगले महीने के मध्य तक अपने IPO आवेदन को फिर से फाइल करेगी. कंपनी फरवरी, 2023 के मध्य तक रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के ड्राफ्ट को फिर से भरने की इच्छुक है. कंपनी ने कहा कि ‘हम सभी प्रमुख सेग्मेंट को एक साथ अपडेट करने पर काम कर रहे हैं. इस काम को अलग-अलग दलों के बीच विभाजित किया गया है. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी बुक रनिंग लीड मैनेजर, आईपीओ बैंकरों, वकीलों और लेखा परीक्षकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
8430 करोड़ के इश्यू की थी तैयारी
बता दें कि सितंबर 2021 में OYO ने 8,430 करोड़ रुपये के IPO के लिए सेबी को दस्तावेज दायर किए थे. जिसमें 7,000 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयरों और 1,430 करोड़ रुपये तक की बिक्री के लिए ऑफर फॉर सेल की पेशकश की गई थी. सेबी ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही का अपडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट सेबी में सबमिट किया था. सेबी ने बाद में कंपनी को डीआरएचपी फिर से फाइल करने को कहा था. इसमें रिस्क फैक्टर्स, केपीआई, बकाया मुकदमों और ऑफर के आधार आदि सभी संबंधित सेक्शंस को अपडेट करने को कहा था.
FY23: पहली छमाही में 63 करोड़ का मुनाफा
OYO मुनाफे में चल रही कंपनी है. कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में 63 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. . एक साल पहले की मान अवधि में कंपनी को 280 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.इस दौरान कंपनी को 2,905 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ. यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 24 फीसदी अधिक है. कंपनी ने मंथली बुकिंग मूल्य (GBV प्रति माह) में 69 फीसदी की ग्रोथ की सूचना दी थी.