
orchid pharma share price in hindi: फार्मा स्टॉक Orchid Pharma ने रिटर्न देने के मामले में बिटक्वॉइन जैसे विकल्पों को भी काफी पीछे कर दिया है. कंपनी के शेयरों में आज फिर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह 1245 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. आर्चिड फार्मा के शेयरों में बीते 4 महीने के दौरान करीब 6900 फीसदी रिटर्न मिला है. 3 नवंबर को जो शेयर 18 रुपये के भाव पर था, उसकी कीमत बढ़कर अब 1245 रुपये हो गई है. इस दौरान बिटक्वॉइन में 203 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं 4 महीनों में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने करीब 27 फीसदी रिटर्न दिया. खास बात है कि दिवालिया हो चुकी कंपनी Orchid Pharma को शेयर बाजार में पिछले साल 3 नवंबर को फिर से लिस्ट कराया गया था.
दोबारा हुई थी बाजार में लिस्टिंग
दिवालिया घोषित होने के बाद Orchid Pharma को NCLT के रेजोल्यूशन प्लान के तहत धनुका लैब ने खरीदा था और 3 नवंबर, 2020 को दोबारा इसे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट कराया था. तब से लेकर अब तक कभी कंपनी के शेयरों में गिरावट नहीं आई है. खास बात यह है कि अपनी रीलिस्टिंग के दिन से अब तक कंपनी के स्टॉक्स में ज्यादातर दिन अपर सर्किट लगा है. सोमवार को भी शेयर 5% अपर सर्किट के साथ 1186 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
1 लाख के बने 69 लाख
3 नवंबर 2020 से अबतक शेयर में करीब 69 गुना की तेजी आई है. 18 रुपये का शेयर इस दौरान 1245 रुपये बन गया. इस तरह से देखें तो सिर्फ 4 महीने में निवेशकों के 1 लाख रुपये का निवेश 69 लाख रुपये हो गया.
मार्केट कैप बढ़कर 4,840.83 करोड़
मैजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 102.63 करोड़ रुपये रहा और इसे 45.33 करोड़ का घाटा हुआ है. जबकि वित्त वर्ष 2019 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 34.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. जबकि रेवेन्यू 128.58 करोड़ रुपये रहा था. चेन्नई बेस्ड फार्मा कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,840.83 करोड़ हो गया है.
धनुका लैब की हिस्सेदारी 98.04%
Orchid Pharma में धनुका लैब की हिस्सेदारी 98.04 फीसदी है. वित्तीय संस्थानों की हिस्सेदारी 1.19 फीसदी और रिटेल निवेशकों के पास कंपनी के सिर्फ 0.5 फीसदी शेयर हैं. कंपनी के स्टॉक्स की इसी शॉर्टेज के चलते इसकी कीमतों में उछाल आई है. बता दें कि ऐसा ही मामला पतंजलि की कंपनी रुचि सोया के साथ भी देखने को मिला था. रुचि सोया जब दोबारा लिस्ट हुई थी तो फरवरी, 2020 में इसकी कीमत केवल 21.55 रुपये थी जो 26 जून को 1,519.55 रुपये पर पहुंच गई.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.