Stock in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 नवंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Nykaa, FSN E-Commerce Ventures, Inox Green Energy Services, Wipro, Vedanta, Tech Mahindra, Bharti Airtel, Hindustan Motors, Kaynes Technology India, Rolex Rings, Siemens, MBL Infrastructure, L&T, Dr Reddy’s Laboratories, Vodafone Idea, Mindtree, Vedanta, Minda Corporation जैसे शेयर शामिल हैं.
Nykaa
लाइटहाउस इंडिया फंड III ने खुले बाजार में लेनदेन में FSN E-Commerce Ventures के 1.84 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे हैं. ये शेयर 182 रुपये के औसत भाव पर बिके. हिस्सेदारी की बिक्री 335.72 करोड़ रुपये की थी. इसके अलावा, अरविंद अग्रवाल ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया, जो 25 नवंबर को बिजनेस ऑवर्स की समाप्ति से प्रभावी होगा.
Inox Green Energy Services
विंड पावर ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस सर्विसेज प्रोवाइडर्स की शेयर बाजार में बुधवार यानी 23 नवंबर को लिस्टिंग होगी. आईपीओ 11-15 नवंबर के बीच खुला था. कंपनी ने आईपीओ में 61-65 रुपये प्राइसबैंड के जरिए 740 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
Wipro
बीएसई के पास उपलब्ध ब्लॉक डील डेटा के मुताबिक, बीएनपी परिबास आर्बिट्राज ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 185.76 करोड़ रुपये के लिए 387 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर आईटी कंपनी Wipro के 48 लाख शेयरों को 2 फेज में ऑफलोड किया. सोसाइटी जेनरेल ने उसी कीमत पर कंपनी के शेयरों का अधिग्रहण किया.
Vedanta
Vedanta ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने FY23 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 17.50 रुपये प्रति शेयर के तीसरे इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. डिविडेंड 6,505 करोड़ रुपये है; पेमेंट की रिकॉर्ड डेट 30 नवंबर निर्धारित की गई है.
Tech Mahindra
भारतीय जीवन बीमा निगम ने Tech Mahindra में 2.01 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से आईटी सेवा कंपनी में अतिरिक्त 1.95 करोड़ शेयर या 2.01% हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही कंपनी में LIC की शेयरधारिता पहले के 4.86% से बढ़कर 6.87% हो गई है.
Bharti Airtel
Bharti Airtel की सहायक कंपनी Nxtra Data ने कोलकाता में अपने नए हाइपर-स्केल डेटा सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है. कंपनी पूर्वी भारत में सबसे बड़े डेटा सेंटर के विकास में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
Hindustan Motors
कंपनी ने पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सीमा पार इलेक्ट्रिक वाहन डोमेन का विस्तार करने के लिए समझौता ज्ञापन (MOU) में प्रवेश किया है.