Nykaa Bonus Share Master Stroke: लाइफस्टाइल रिटेल कंपनी FSN E-Commerce Ventures Limited (Nykaa) के शेयरों में आज फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. जबकि प्री आईपीओ इन्वेस्टर्स के लिए लॉक इन पीरियड आज खत्म हो रहा है. माना जा रहा था कि लॉक इन खत्म होने के बद शेयर में भारी बिकवाली देखने को मिलेगी. इसके संकेत पिछले कुछ दिनों से मिल भी रहे थे. एक्सपर्ट का मानना है कि आज शेयर में गिरावट थमे रहने के पीछे बड़ा कारण बोनस शेयर देने का बड़ा दांव माना जा रहा है. फाल्गुनी नायर का यह दांव फिलहाल आज तो सही दिख रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि पुराने निवेशकों को इसमें बने रहना चाहिए. नए हैं तो शॉर्ट टर्म स्ट्रैटेजी सेचलें.
1 के बदले मिलेगा 5 शेयर
Nykaa ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 11 नवंबर तय की है. पहले यह 3 नवंबर थी, लेकिन बाद में इसे 11 नवंबर कर दिया गया. कंपनी के बोनस शेयर की एक्स डेट 10 नवंबर यानी आज से होगी. इसका मतलब है कि आज अगर आपके डीमैट अकाउंट में शेयर है तो आपको बोनस शेयर मिलेगा. बोनस शेयर का रेश्यो 5:1 तय किया है. शेयरधारकों को हर 1 शेयर के बदले 5 शेयर मिलेंगे. इसी के चलते कल तक जो शेयर 1050 रुपये का दिख रहा था, आज 5:1 रेश्यो में बोनस के चलते उसी रेश्यो में 179.70 रुपये हो गई है.
शेयर बड़ी गिरावट से क्यों बच गया
IIFL के VP-रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि बोनस शेयर के लिए एक्स डेट 10 नवंबर है. इसके चलते आज लॉक इन खत्म होने के बाद भी शेयर में बहुत ज्यादा हलचल नहीं है. शेयर धारकों को 1 के बदले 5 शेयर मिलेंगे. वहीं यह शेयर अब छोटे निवेशकों की भी पकड़ में आएगा, जिससे वॉल्यूम में बढ़ोतरी होगी. 10 नवंबर को कंपनी के शेयर एक्स बोनस हो जाएंगे, इसलिए डीमैट अकाउंट में ट्रेडिंग के लिए ज्यादा शेयर नहीं होंगे. बोनस शेयर डीमैट अकाउंट में कुछ दिनों बाद आएंगे.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि Nykaa के बोनस शेयर जारी करने से प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स पर सेलिंग प्रेशर यानी बिकवाली का दबाव कम होगा. साथ ही शेयर होल्ड करने वालों को इनसेंटिव भी मिलेगा. लेकिन फिलहाल कंज्यूमर टेक आधारित कंपनियों के ऊंचे वैल्युएशन और ऑपरेशन्स के कमजोर कैश-फ्लो चिंता की वजह बने हुए हैं. इसका असर उनके परफॉर्मेंस पर आगे भी नजर आएगा.
शेयर में निवेशक क्या करें
अनुज गुप्ता का कहना है कि बोनस शेयर देने का एलान मौजूदा निवेशकों के लिए पॉजिटिव है. पिछले दिनों कंपनी ने बेहतर अर्निंग दिखाई है. इसमें शॉर्ट टर्म में 220 से 250 रुपये तक की तेजी संभव है. फिलहाल जो निवेशक पुराने हैं, उन्हें इनमें काफी घाटा हो चुका है. इसलिए शेयर बेचना सही स्ट्रैटेजी नहीं है. उन्हें शेयर में तेजी आने का इंतजार करना चाहिए. नए निवेशक हैं तो शॉर्ट टर्म के लिए इसमें पैसे लगा सकते हैं. जैसे जैसे फंडामेंटल मजबूत होते जाएं, वे निवेश बढ़ा सकते हैं.
आज खत्म हो रहा है लॉक इन पीरियड
Nykaa में प्री आईपीओ इन्वेस्टर्स के लिए 10 नवंबर यानी आज से लॉक इन पीरियड खत्म हो रहा है. इसमें करीब 67 फीसदी शेयर शामिल हैं. Nykaa की पैरेंट कंपनी Fsn E-Commerce Ventures Ltd के लिए सितंबर तिमाही बेहतर रही है. कंपनी का मुनाफा इस दौरान 333 फीसदी या करीब 4.5 गुना बढ़कर 5.19 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1.17 करोड़ का मुनाफा कमाया था. Nykaa की ऑपरेशंस से आने वाली आय 39 फीसदी बढ़कर 1,230.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.