
Nureca IPO: अगले हफ्ते Nureca Ltd. का आईपीओ आने वाला है. 100 करोड़ के इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन अगले हफ्ते खुलेगा. सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले इसने एंकर इंवेस्टर्स से 44.55 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. न्यूरेका एक बीटूसी (बिजनेस टू कस्टमर) कंपनी है जो होम हेल्थकेयर और वेलनेस प्रॉडक्ट्स के बिजनेस में है. नुरेका ने 11.13 लाख इक्विटी शेयर 490 रुपये के भाव से एंकर इंवेस्टर्स को एलॉट किए हैं.
बीएसई सर्कुलर के मुताबिक नेक्सपैक्ट लिमिटेड ने 8.63 लाख इक्विटी शेयर के जरिए 34.55 करोड़ रुपये निवेश किए हैं जो एंकर इंवेस्टर के निर्धारित शेयर हिस्से का 77.55 फीसदी है. नेक्स्ट ऑर्बिट वेंचर्स फंड ने 2.50 लाख इक्विटी शेयर्स (22.45 फीसदी) में 10 करोड़ रुपये निवेश किए. न्यूरेका लिमिटेड के लिए ग्रे मार्केट में कोई ट्रेड नहीं दिखा क्योंकि इशू साइज बहुत छोटा, महज 100 करोड़ रुपये है.
निवेशकों को मिल सकता है लिस्टिंग गेन
अनलिस्टेडएरेनाडॉटकॉम के को-फाउंडर मनन दोशी के मुताबिक कोरोना महामारी के समय में जो परिस्थितयां बनीं, उससे न्यूरेका को काफी फायदा मिला है. अब परिस्थितियां सामान्य हो रही हैं तो कोरोना के दौर का प्रदर्शन कंपनी के लिए दोहरा पाना मुश्किल होगा. हालांकि कंपनी के पास बेहतर ई-कॉमर्स एडॉप्शन स्ट्रेटजी है जिसके जरिए वह अपने कारोबार को बनाए रख सकेगी. दोशी के मुताबिक इशू साइज बहुत कम रखा गया जिसके कारण यह बहुत अधिक ओवरसस्क्राइब हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को बेहतर लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट विकास जैन के मुताबिक न्यूरेका हाईली फ्रेग्मेंटेड मार्केट में ऑपरेट होती है और इसने होम हेल्थकेयर सेग्मेंट को बड़ा अवसर दिया है. जैन के मुताबिक कंपनी आने वाले समय में ग्रोथ करेगी. रिलायंस सिक्योरिटीज ने न्यूरेका के एट्रैक्टिव वैल्युएशंस और साइजेबल अपॉर्च्यूनिटी के आधार पर इसके आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ की रेटिंग दी है.
17 फरवरी तक खुला रहेगा Nureca IPO सब्सक्रिप्शन
न्यूरेका आईपीओ का आईपीओ 15 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और यह 17 फरवरी को बंद होगा. कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर प्राइस बैंड 396-400 रुपये रखा है. आईपीओ में लॉट साइज 35 शेयरों का रखा गया है. यानी आईपीओ में कम से कम 14000 रुपये निवेश करना जरूरी है. इसके बाद इसके गुणक में निवेश किया जा सकता है.
न्यूरेका लिमिटेड हेल्थकेयर और वेलनेस प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर है. कंपनी का उद्देश्य कस्टमर्स को बेस्ट क्वालिटी, ड्यूरेबल और इनोवेटिव टूल्स प्रोवाइड करना है, जिससे उनकी लाइफ स्टाइल में सुधार हो सके. कंपनी के पास वेल डाइवर्सिफाई प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है, जिसमें क्रॉनिक डिजीज प्रोडक्ट्स, आर्थोपेडिक्स प्रोडक्ट, मदर एंड चाइल्ड प्रोडक्ट, न्यूट्रिशंस सप्लीमेंट और लाइफ स्टाइल प्रोडकट शामिल हैं. 30 सितंबर 2020 तक खत्म हुई तिमाही में कंपनी का टोटल एसेट्स 102.48 करोड़ रुपये का था. वहीं कुल रेवेन्यू 122.97 करोड़ रुपये रहा था. वहीं प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 36.18 करोड़ रुपये रहा था.
(Article: Surbhi Jain)
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.