Multibagger Shares: निवेशकों को 2022 में अमीर बनाने वाले स्‍मालकैप स्‍टॉक, 4 गुना तक बढ़ा दिए पैसे | The Financial Express

Return Machine: छोटी कंपनियों का बड़ा कमाल, ये 40 शेयर बने 2022 के मल्‍टीबैगर, मिला 300% तक रिटर्न

Stock Market Return: साल 2022 में अबतक की बात करें तो लार्जकैप की तुलना में स्‍मालकैप ने खराब प्रदर्शन किया है. बीएसई स्‍मालकैप इंडेक्‍स 3.5 फीसदी टूटा है.

Return Machine: छोटी कंपनियों का बड़ा कमाल, ये 40 शेयर बने 2022 के मल्‍टीबैगर, मिला 300% तक रिटर्न
Small Cap Stocks: कई छोटी कंपनियों के शेयर इस साल निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुए हैं.

Best Performing Small Cap Stocks: इस साल के आखिर में शेयर बाजार में तेज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बीते हफ्ते बड़ी गिरावट के बाद इस हफ्ते बाजार में कुछ रिकवरी आई है. हालांकि नए साल की शुरूआत ऐसे समय में होने जा रही है, जब बाजार में अनिश्चितताएं मौजूद हैं. कोविड 19 का नया वेरिएंट चिंता और बढ़ा रहा है. वहीं ग्‍लोबल मंदी की आशंका, रेट हाइक और जियो पॉलिटिकल टेंशन जैसे फैक्‍टर भी मौजूद हैं. फिलहाल इस साल की बात करें तो अबतक बाजार का रिटर्न पॉजिटिव हो गया है. लेकिन स्‍मालकैप इंडेक्‍स लाल निशान में हैं. हालांकि इसके बाद भी कई छोटी कंपनियों के शेयर इस साल निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुए हैं. इनमें स्‍मालकैप और माइक्रोकैप शामिल हैं.

लार्जकैप की तुलना में अंडरपरफॉर्मर

साल 2022 में अबतक की बात करें तो लार्जकैप की तुलना में स्‍मालकैप ने खराब प्रदर्शन किया है. इस साल सेंसेक्‍स और निफ्टी का रिटर्न जहां 4 फीसदी से ज्‍यादा है, वहीं स्‍मालकैप इंडेक्‍स 3.5 फीसदी टूटा है. वहीं मिडकैप इंडेक्‍स फ्लैट रहा है. सेंसेक्‍स 30 के 18 शेयर और निफ्टी 50 के 31 शेयरों में रिटर्न पॉजिटिव रहा. मिडकैप इंडेक्‍स में आधे से ज्‍यादा शेयर लाल निशान में हैं. जबकि स्‍मालकैप इंडेक्‍स में भी 50 फीसदी से ज्‍यादा शेयर इस साल कमजोर हुए हैं.

IPO Market: साल के अंत में आईपीओ से हाथ लगी निराशा, पिछली 4 लिस्टिंग रही कमजोर, आखिरी 2 पर भी ग्रे मार्केट खामोश

200% से ज्‍यादा रिटर्न देने वाले स्‍टॉक

इस कैटेगिरी में 4 स्‍मालकैप शेयर शामिल हैं. इनमें क्रेसेंडा सॉल्‍यूशंस ने 312 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं Jyoti Resins ने 234 फीसदी, उबर शुगर वर्क्‍स ने 222 फीसदी और च्‍वॉइस इंटरनेशनल ने 220 फीसदी रिटर्न दिया है.

FMCG Sector: 2023 में बढ़ेगा कंज्‍यूमर गुड्स इंडस्‍ट्री का मुनाफा, कमोडिटी में नरमी और रूरल डिमांड से होगा फायदा

150% से ज्‍यादा रिटर्न देने वाले शेयर

इस कैटेगिरी में 4 स्‍मालकैप शेयर शामिल हैं. इनमें वैडीलाल इंडस्‍ट्रीज ने 190 फीसदी, TCPL पैकेजिंग ने 173 फीसदी, TGV Sraac ने 168 फीसदी, KPI ग्रीन एनर्जी ने 166 फीसदी रिटर्न दिया है.

100% से ज्‍यादा रिटर्न देने वाले शेयर

जिन स्‍मालकैप ने 100 से 150 फीसदी के बीच रिटर्न दिए हैं, उनमें रामा स्‍टील ट्यूब्‍स ने 141 फीसदी, मोनार्च नेटवर्थ ने 139 फीसदी, कर्नाटका बैंक ने 138 फीसदी, शांति गियर्स ने 124 फीसदी, रॉसेल इंडिया ने 123 फीसदी, राजरतन ग्‍लोबल ने 123 फीसदी, टीटागढ़ वैगन्स ने 119 फीसदी, लैंसर कंटेनर ने 118 फीसदी, Power Mech Proj ने 116 फीसदी, Kewal ने 116 फीसदी, वेस्‍ट कोस्‍ट पेपर ने 115 फीसदी, मैराथन नेक्‍स्‍टजेन ने 114 फीसदी, हिमाद्री स्‍पेशल ने 108 फीसदी, जुपिटर वैगन्‍स ने 104 फीसदी, साउथ इंडियन बैंक ने 103 फीसदी और Elecon Engg ने 101 फीसदी रिटर्न दिया है.

ये माइक्रोकैप भी बने मल्‍टीबैगर

8 माइक्रोकैप शेयर ऐसे हैं, जिनका रिटर्न इस साल 100 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. इनमें श्री वेंकटेश ने 265 फीसदी, क्‍लाा इंडस्‍ट्रीज ने 248 फीसदी, Markolines Pavem ने 150 फीसदी,ख्‍ स्‍पेशिएलिटी रेस्‍टोरेंट ने 133 फीसदी, NxtDigital ने 126 फीसदी, Promax Power ने 108 फीसदी, जगसोनपाल फार्मा ने 104 फीसदी और जिंदल ड्रिलिंग ने 103 फीसदी रिटर्न दिया है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 27-12-2022 at 13:44 IST

TRENDING NOW

Business News