M&M Financial Services Stock Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (M&M Finance) के शेयरों में आज यानी 4 अक्टूबर को शानदार तेजी देखने को मिली है. शेयर 11 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर आज 202 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को यह 180 रुपये पर बंद हुआ था. वसूली एजेंट विवाद और आरबीआई द्वारा कंपनी पर सख्त एक्शन के बाद शेयरों में बड़ी गिरावट के बाद अब राहत की खबर आई है. सितंबर तिमाही में M&M Finance की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. वहीं कंपनी ने 3 महीहने से अधिक समय से कंफर्टेबल लिक्विडिटी पोजिशन बनी हुई है.
कंपनी के कारोबार में दिखी ग्रोथ
M&M Finance को उम्मीद है कि 30 सितंबर, 2022 (Q2FY23) तक उसका ग्रॉस स्टेज 3 लगभग 7 फीसदी (30 जून, 2022 तक 8 फीसदी की तुलना में) और ग्रॉस स्टेज 2 लगभग 10 फीसदी (Q1FY23 में 11.7 फीसदी की तुलना में) होगा. कंपनी ने पूर्व-तिमाही रिलीज में ये बातें कही हैं.
कंपनी ने कहा कि कारोबार ने लगभग 4,080 करोड़ रुपये के डिस्बर्समेंट के साथ अपनी गति जारी रखी और सितंबर 2022 में सालाना आधार पर इसमें 110 फीसदी ग्रोथ रही. पहली छमाही में लगभग 21,300 करोड़ रुपये के डिस्बर्समेंट का अनुमान है, जिसके कारण लगभग 73,900 करोड़ रुपये की ग्रॉस एसेट बुक हुई.
ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने M&M Finance में Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी मिड टर्म में लगभग 11 फीसदी का RoE दे सकती है. ब्रोकरेज का कहनास है कि रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर है और 1.3x FY24E P/BV का मौजूदा वैल्युएशन भी आकर्षक है. ऐसे में शेयर आगे अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है.
विवादों के बाद शेयर में हुआ था भारी नुकसान
पिछले दिनों M&M Finance के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी. असल में कंपनी के साथ हजारीबाग में एक विवाद और रिजर्व बैंक के एक्शन से निवेशकों का सेंटीमेंट बिगड़ा था. लोन रिकवरी विवाद के बाद RBI ने एक्शन लेते हुए कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लोन रिकवरी के लिए थर्ड पार्टी रिकवरी एजेंट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी. केंद्रीय बैंक ने आउटसोर्सिंग एजेंटों के माध्यम से किसी भी वसूली को तुरंत रोकने का निर्देश दिया था. इसके बाद माना जा रहा है कि रिकवरी में गिरावट संभव है.
क्या था हजारीबाग का विवाद
झारखंड के हजारीबाग से एक दिल दहलाने वाला मामला आया था. एक दिव्यांग किसान ने महिंद्रा फाइनेंस से ट्रैक्टर के लिए लोन लिया था, जिसकी किस्त वो समय से नहीं चुका पाया था. महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज की ओर से रिवकरी एजेंटों ने किसान का ट्रैक्टर जबरन उठाने की कोशिश की. इसमें उन्होंने किसान की गर्भवती बेटी को वाहन से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि इस घटना के सामने आने पर महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा और कंपनी के एमडी अनीश शाह ने दुख जताया था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)