scorecardresearch

Mentha Oil rate today : मेंथा ऑयल में गिरावट पर ब्रेक, निवेशकों में अब फिर बेहतर रिटर्न की उम्मीद बढ़ी

कई विश्लेषकों ने मेंथा की मांग में तेजी की संभावना जताई है. पिछले साल 11 जून को मेंथा ऑयल की कीमतों ने टॉप लेवल छुआ था.

Mentha Oil rate today : मेंथा ऑयल में गिरावट पर ब्रेक, निवेशकों में अब फिर बेहतर रिटर्न की उम्मीद बढ़ी

Mentha Oil Rate Today : पिछले कुछ दिनों से मेंथा ऑयल ( Mentha oil) में गिरावट अब धीमी पड़ने लगी है. बुधवार को मेंथा ऑयल में सिर्फ 1.70 पैसे रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है. इससे निवेशकों ने राहत की सांस ली है. मंगलवार को इसका बंद भाव 961 रुपये था लेकिन बुधवार को यह 959.50 पर बंद हुआ. इससे ऐसा लग रहा है कि मेंथा ऑयल की कीमत अब स्थिर होने लगी है. कई विश्लेषकों ने मेंथा की मांग में तेजी की संभावना जताई है. लिहाजा इसकी कीमतें बढ़ सकती है. पिछले साल 11 जून को मेंथा ऑयल की कीमतों ने टॉप लेवल छुआ था . पिछले एक-डेढ़ महीने से मेंथा ऑयल की कीमतों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. विश्लेषकों का मानना है कि सप्लाई में कमी की वजह से मेंथा की कीमतें और बढ़ सकती हैं.

नियर टर्म में 1100 रुपये का लेवल छू सकता है मेंथा ऑयल

मेंथा ऑयल की मौजूदा कीमतों में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है. आईआईएफल (IIFL) के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि अगले दो महीनों में यह 1100 रुपये के लेवल को छू सकता है. उन्होंने कहा कि लंबी अवधि में यह 1300-1400 रुपये का स्तर छू सकता है. उनका मानना है मेंथा ऑयल ( Mentha oil)के एक्सपोर्ट डिमांड में अभी काफी रफ्तार देखने को मिल सकती है. इसलिए छोटे निवेशक इसमें बने रह सकते हैं. मेंथा ऑयल का इस्तेमाल फार्मा और एफएमसीजी इंडस्ट्री में होती है. दवाइयों के अलावा यह साबुन, सैनिटाइजर और कफ सीरप बनाने में इस्तेमाल होता है. पान मसाला उद्योग में भी यह काफी इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय मार्केट के साथ ही घरेलू बाजार में भी मेंथा ऑयल की डिमांड में लॉकडाउन के बाद और रफ्तार दिखेगी.

एक्सपोर्ट छूट के खात्मे से इंटरनेशनल मार्केट में कमजोर पड़ सकती हैं चीनी स्टील कंपनियां, भारतीय कंपनियों को होगा फायदा

मेंथा में गिरावट थमने का निवेशकों को मिलेगा फायदा

मेंथा ( Pepermint) की कीमतें पिछले महीने से ही बढ़ रही हैं लेकिन 2 जून से इसकी कीमतों ने ज्यादा तेजी दिखाई है. 2 जून को इसकी कीमत 912 रुपये प्रति किलो थी. इसके बाद इसमें बीच-बीच में हल्की गिरावट रही लेकिन यह बढ़ता रहा. विश्लेषकों का मानना है कि इस बार सप्लाई कम है और देश के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन खुलने से इसकी डिमांड अभी और बढ़ेगी. लिहाजा कीमतों में और इजाफा हो सकता है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 21-07-2021 at 20:42 IST

TRENDING NOW

Business News