Medanta brand-owner IPO: मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health Limited) का आईपीओ आज यानी 3 नवंबर को खुल गया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 2,206 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. शेयरों के BSE और NSE पर 16 नवंबर, 2022 को लिस्ट होने की संभावना है. आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटरों द्वारा 5.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत की जाएगी. यहां हमने इस आईपीओ से जुड़ी 5 ऐसी जरूरी बातें बताई हैं, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.
IPO से जुड़ी 5 बड़ी बातें
- IPO डेट्स – यह इश्यू कल, यानी 3 नवंबर को खुलेगा. मल्टी-स्पेशियलिटी टर्शियरी केयर प्रोवाइडर ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड की शेयर बिक्री सोमवार 7 नवंबर को बंद होगी. यानी आप इसमें 7 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं. एंकर निवेशकों के लिए बोली आज यानी बुधवार को खुल गई है.
- प्राइस बैंड- कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 319-336 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसके शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये है.
- GMP और लिस्टिंग डेट्स– ग्लोबल हेल्थ आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 25 रुपये प्रति शेयर है. इसका मतलब यह है कि स्टॉक के 361 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है. यह आईपीओ मूल्य से 7.44% अधिक है. सफल निवेशकों को 11 नवंबर को कंपनी के शेयर आवंटित किए जाएंगे. वहीं, असफल निवेशकों को 14 नवंबर को रिफंड क्रेडिट हो जाएगा. 15 नवंबर तक सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे. स्टॉक की 16 नवंबर को स्टॉक मार्केट में एंट्री करने की उम्मीद है.
Govt Hikes Ethanol Price: सरकार ने इथेनॉल की कीमत बढ़ाई, पेट्रोल में 20% तक मिलाए जाने की है योजना
- लॉट साइज – निवेशक कम से कम 44 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14,784 रुपये का निवेश करना होगा. एक निवेशक 1,92,192 रुपये में 13 लॉट या 572 शेयरों के लिए आवेदन कर सकता है. इश्यू साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, 35 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और शेष 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
- मेदांता ब्रांड के 5 प्राइवेट हॉस्पिटल- ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड के फाउंडर मशहूर कार्डियोवैस्कुलर और कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉक्टर नरेश त्रेहन हैं. ये एक मल्टी स्पेशियालिटी टर्शियरी केयर कंपनी है, जो मेदांता ब्रांड के तहत देश के उत्तर पूर्वी इलाकों में मेडिकल सुविधा मुहैया कराती है. कार्लाइल ग्रुप और टेमासेक (Carlyle Group and Temasek) जैसे प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर्स की साझेदारी से बनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड अपने मेदांता ब्रांड के तहत देश में 5 हॉस्पिटल के नेटवर्क का संचालन कर रही है. ये हॉस्पिटल गुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ और बिहार की राजधानी पटना में ‘मेदांता’ के नाम से ही चलाए जा रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक अस्पताल बन रहा है.