Stocks in Focus Today | The Financial Express

Stocks in News: Maruti, Airtel, Vedanta, NTPC जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में रख सकते हैं नजर

Stock in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 31 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: Maruti, Airtel, Vedanta, NTPC जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में रख सकते हैं नजर
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stock in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 31 अक्‍टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Maruti Suzuki India, Bharti Airtel, Vedanta, Lupin, Inox Wind, Larsen and Toubro, Himadri Speciality Chemical, Hero MotoCorp, PTC Industries, Indian Oil Corporation, NTPC, Zydus Lifesciences, Centrum Electronics, 3i Infotech, Castrol India, LT Foods, Saregama Industries, Swaraj Engines, Tata Steel जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी के तिमाही नतीजे दमदार रहे हैं तो किसी में अन्‍य पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिले हैं.

आज इन कंपनियों के नतीजे

आज यानी 31 अक्‍टूबर को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें 3i Infotech, Asahi India Glass, Bharti Airtel, Castrol India, LT Foods, Larsen and Toubro, Saregama Industries, Swaraj Engines और Tata Steel हैं.

Maruti Suzuki India

Maruti Suzuki का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 334 फीसदी या करीब 4 गुना बढ़कर 2,112.5 करोड़ हो गया है. रिकॉर्ड सेल्‍स के चलते कंपनी का मुनाफा जोरदार रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 475.3 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्‍यू 46 फीसदी बढ़कर 29,931 करोड़ रहा है.

Vedanta

मेटल कंपनी Vedanta का मुनाफा सालाना आधार पर 60 फीसदी घटकर 1,808 करोड़ रहा है. हायर एक्‍सपेंस के चलते मुनाफे में गिरावट आई. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,615 करोड़ रुपये रहा था.

Lupin

US FDA ने ल्यूपिन की नागपुर यूनिट-2 इंजेक्टेबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण इंजेक्‍टेबल फैसिलिटी का प्री अप्रूवल निरीक्षण (पीएआई) था. यह निरीक्षण 5 टिप्पणियों के साथ फॉर्म -483 जारी करने के साथ बंद हुआ.

Inox Wind

Inox Wind ने 750 नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर के माध्यम से 75 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिनमें से प्रत्येक का अंकित मूल्य 10 लाख रुपये है. एनसीडी के लिए मैच्‍योरिटी की तारीख 28 अक्टूबर, 2024 होगी.

Hero MotoCorp

देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है उसने त्योहारी सीजन में रिटेल सेल्‍स में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है.हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में रिटेल सेल्‍स में 20 फीसदी ग्रोथ रही.

NTPC

NTPC का मुनाफा सालाना आधार पर 7.4 फीसदी घटकर 3417.7 करोड़ रहा है. हायर फ्यूल कास्‍ट, फाइनेंस कास्‍ट, ज्‍वॉइंट वेंचर्स में नुकसान और लोअर अदर इनकम के चलते सितंबर तिमाही में मुनाफा कमजोर हुआ है. जबकि रेवेन्‍यू 36 फीसदी बढ़कर 44,175 करोड़ रुपये हो गया है. सितंबर तिमाही के अंत में औसत टैरिफ रेट 4.77 रुपये प्रति यूनिट रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.86 रुपये प्रति यूनिट से ऊपर था.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 31-10-2022 at 08:28 IST

TRENDING NOW

Business News