Market Outlook: लगातार पांच दिनों की तेज गिरावट के बाद एक कारोबारी दिन पहले (25 जनवरी) बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स व निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख-रिटेल रिसर्च के मुताबिक वैश्विक संकेतों, तिमाही नतीजों और आने वाले बजट से नियर टर्म में बाजार की चाल तय होगी. इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज एक्सिस बैंक, विप्रो, मारुति, टीसीएस, सिप्ला, रेमंड और इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट पर फोकस रहेगा. इंट्रा-डे में एक्सपर्ट्स ने आज औरोबिन्दो फार्मा, एचयूएल और वोल्टास पर दांव लगाया है.
स्टॉक मार्केट से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें
इन स्टॉक्स पर रहेगा आज फोकस
- Wipro: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने एनकोर थीम टेक की 13.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. विप्रो ने इससे पहले दिसंबर 2020 में इस कंपनी की 83.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी और अब नई खरीदारी के बाद एनकोर थीम टेक में विप्रो की हिस्सेदारी बढ़कर 96.7% हो गई है. शेष हिस्सेदारी भी यानी कि 3.3 फीसदी भी खरीदने की योजना है. एनकोर थीम का मुख्यालय चेन्नई में है और बैंकिंग व फाइनेंशियल सर्विस सेग्मेंट में आईटी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने में यह विप्रो की प्रमुख इकाई है.
- Axis Bank: एसेट क्वालिटी में सुधार के चलते वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (S&P) शास ने एक्सिस बैंक की रेटिंग को स्टेबल से पॉजिटिव किया है. रेटिंग एजेंसी ने इसे बीबी+ लांग टर्म रेटिंग दी है. रेटिंग एजेंसी ने एक्सिस बैंक के दिसंबर 2021 तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद इस रेटिंग में बढ़ोतरी की.
- Tata Consultancy Services: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी अब ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी हो गई है. कंपनी की ब्रांड वैल्यू सालाना आधार पर 12 फीसदी और वर्ष 2020 से 24 फीसदी बढ़कर 1680 करोड़ (1.26 लाख करोड़ रुपये) हो गई है.
TCS बनी IT सर्विसेज में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी, टॉप 25 में 6 भारतीय कंपनियां शामिल
- Cipla: दिग्गज दवा कंपनी सिप्ला का दिसंबर 2021 तिमाही में कंसालिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 2.6 फीसदी कम हो गया. पिछली तिमाही में कंपनी को 748 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था. हालांकि कंपनी का कुल ऑपरेशनल रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 5479 करोड़ रुपये हो गया.
- Raymond: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़ गया. दिसंबर 2020 तिमाही में कंपनी को 22.18 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था जबकि अगले ही साल की समान अवधि में कंपनी को 101.07 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ. ऑपरेशंस से मिलने वाला रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 48.25 फीसदी बढ़कर 1,843.39 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा कंपनी अपने रीयल एस्टेट ऑपरेशंस को नई इकाई के रूप में अलग करने वाली है.
- Indiabulls Real Estate: दिसंबर 2021 तिमाही में इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट को 87.21 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट लॉस हुआ. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 80.58 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय भी सालाना आधार पर 735.81 करोड़ रुपये से गिरकर 355.59 करोड़ रुपये रह गई.
- Torrent Pharma: दवा कंपनी टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स (Torrent Pharmaceuticals) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान किया है. वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 16 प्रतिशत घटकर 249 करोड़ रुपये रहा. अमेरिकी बाजार में हल्के प्रदर्शन से कंपनी का लाभ कम हुआ है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में उसे 297 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
- Maruti: देश में सबसे अधिक कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट चिप की किल्लत और महंगे कमोडिटी के चलते दिसंबर 2021 तिमाही में 47.82 फीसदी गिर गया. कंपनी को दिसंबर 2021 तिमाही में 1996.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था.
- इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे: आज भेल, पीएनबी, आरबीएल बैंक, केनरा बैंक. इंडस टॉवर्स, कोलगेट पॉमोलिव, लौरस लैब्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, सीई इंफो सिस्टम्स और फिनो पेमेंट्स बैंक समेत कई कंपनियों के तिमाही नतीजों का एलान होगा.
इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में औरोबिन्दो फार्मा, एचयूएल और वोल्टास पर दांव लगा सकते हैं.
- AUROPHARMA: 600- 610 रुपये की प्राइस रेंज में 635 रुपये के टारगेट प्राइस और 595 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- HINDUNILVR: 2300- 2320 रुपये की प्राइस रेंज में 2280 रुपये का स्टॉप लॉस रख 2380 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- VOLTAS: 1170- 1180 रुपये की प्राइस रेंज में 1220 रुपये के टारगेट प्राइस और 1160 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)