Radhakishan Damani Portfolio Stocks Price: बीते 1 साल में शेयर बाजार में जिस तरह की वोलेटिलिटी रही है, उससे दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो पर असर पड़ा है. बड़े बड़े दिग्गजों के मार्केट गुरू माने जाने वाले राधाकिशन दमानी का पोर्टफोलियो भी इससे अछूता नहीं रहा है. उनके पोर्टफोलियो में शामिल कई प्रमुख शेयरों में बीते 1 साल में निगेटिव रिटर्न मिला है. बल्कि उनमें इस दौरान 52 फीसदी तक गिरावट आई है. इसमें D-Mart (Avenue Supermarts) का भी शेयर शामिल है, जिसके वह खुद ही मालिक हैं.
Sundaram Finance
राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में शामिल Sundaram Finance के शेयरों में 1 साल में 6 फीसदी की गिरावट आई है. उनके पास कंपनी के 2,630,434 शेयर है, जिनकी कुल वैल्यू करीब 579 करोड़ है. उनकी कंपनी में 2.4 फीसदी हिस्सेदारी है.
Escorts: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के इस शेयर ने किया आउटपरफॉर्म, आगे भी है कमाई का मौका, खरीदेंगे आप?
Mangalam Organics
राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में शामिल Mangalam Organics के शेयरों में बीते 1 साल में 42 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है. Mangalam Organics में दमानी की 2.2 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास 10 करोड़ वैल्यू के कुल 186,187 शेयर हैं.
Avenue Supermarts
D-Mart के नाम से रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी Avenue Supermarts के शेयरों में 1 साल के दौरान 20 फीसदी की गिरावट आई है. Avenue Supermarts में राधाकिशन दमानी की 67.5 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 437,444,720 शेयर हैं, जिनकी कुल वैल्यू 170,323.5 करोड़ है.
Metropolis Healthcare
राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में शामिल Metropolis Healthcare के शेयरों में 1 साल में 52 फीसदी की गिरावट आई है. उनके पास कंपनी के 546,274 शेयर है, जिनकी कुल वैल्यू करीब 80 करोड़ है. उनकी कंपनी में 1.1 फीसदी हिस्सेदारी है.
BF Utilities Ltd.
राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में शामिल BF Utilities के शेयरों में 1 साल में 4 फीसदी की गिरावट आई है. उनके पास कंपनी के 481,000 शेयर है, जिनकी कुल वैल्यू करीब 18 करोड़ है. उनकी कंपनी में 1.3 फीसदी हिस्सेदारी है.
Aptech Ltd.
राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में शामिल Aptech Ltd. के शेयरों में बीते 1 साल में 11 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है. Aptech Ltd.में दमानी की 3 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास 40 करोड़ वैल्यू के कुल 1,255,227 शेयर हैं.