Life Insurance Corporation Stock Price: LIC के शेयरों में आज करीब 9 फीसदी की तेजी आई है और यह 685 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इसके पहले शुक्रवार को शेयर 627 रुपये पर बंद हुआ था. सितंबर तिमाही में इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा करीब 11 गुना बढ़ गया है. वहीं नेट प्रीमियम में भी अच्छा खासा इजाफा हुआ है. कंपनी के नतीजे बाजार को पसंद आए हैं, जिससे आज इसमें जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. ब्रोकरेज हाउस ने भी शेयर में निवेश की सलाह दी है. फिलहाल शेयर में अबतक नुकसान झेल रहे निवेशकों के पास अपने पिछले घाटे की भरपाई करने का मौका दिख रहा है.
शेयर में अच्छी तेजी की है गुंजाइश
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने LIC के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 917 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. करंट प्राइस 627 रुपये के लिहाज से इसमें 46 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि LIC भारतीय बीमा इंडस्ट्री का मार्केट लीडर है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी कुल APE मार्केट की 44 फीसदी है. AUM जून 2022 के अंत तक 41 लाख करोड़ था. ब्रॉन्ड वैल्यू मजबूत है, कस्टमर बेस मजबूत है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि भारत में बीमा इंडस्ट्री का ग्रोथ आउटलुक बेहद मजबूत है और LIC इसका फायदा लेने के लिए बेहद मजबूत पोजिशन में है. यह अभी 0.73x FY22 प्राइस टु EV पर र्टेड कर रहा है, यहां से इसमें अपसाइड की उम्मीद है.
अच्छे खासे डिस्काउंट पर है शेयर
LIC का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से अभी 32 फीसदी कमजोर दिख रहा है. आईपीओ प्राइस 949 रुपये था. यह शेयर लिस्ट होने के बाद से कभी भी आईपीओ प्राइस को टच नहीं कर पाया. शेयर के लिए 919 रुपये 1 साल का हाई है, जबकि 588 रुपये अबतक का लो लेवल है. शेयर शुक्रवार को 627 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर इसी साल मई में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था.
कंपनी के कैसे रहे तिमाही नतीजे
LIC का सितंबर तिमाही में प्रदर्शन मजबूत रहा है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 11 गुना बढ़कर 15,952 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,434 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. शुद्ध प्रीमियम इनकम 1.32 लाख करोड़ रुपये रही है और इसमें सालाना आधार पर 26 फीसदी ग्रोथ आई. कंपनी के अनुसार अकाउंटिंग पॉलिसी में बदलाव के चलते उसका मुनाफा बढ़ा है. जून तिमाही में कंपनी 682.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)