LIC का शेयर नहीं चला, लेकिन ये 5 स्‍कीम बनीं रिटर्न मशीन, 1 लाख को बना दिया 17 लाख | The Financial Express

LIC Return Machine Schemes: 1 लाख के बन गए 17 लाख, क्‍या एलआईसी की इन 5 स्‍कीम में किया है निवेश

Wealth Creators: LIC म्‍यूचुअल फंड की अलग अलग स्‍कीम ने शार्ट टर्म से लॉन्‍ग टर्म में शानदार प्रदर्शन किया है.

LIC Return Machine Schemes: 1 लाख के बन गए 17 लाख, क्‍या एलआईसी की इन 5 स्‍कीम में किया है निवेश
LIC के शेयर में भले ही गिरावट रही है, कंपनी की म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम बेहतर साबित हुई हैं.

LIC Mutual Fund Best Scheme: हाल फिलहाल में अडानी ग्रुप कंपनियों पर रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट और ग्रुप शेयरों में बिकवाली के चलते बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) फिर चर्चा में है. असल में अडानी ग्रुप कंपनियों में LIC ने 36000 करोड़ से ज्‍यादा का निवेश किया है. अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट से LIC के उनमें निवेश की वैल्‍यू भी गिर रही है. इसके चलते LIC के शेयर में बीते 1 महीने में 15 फीसदी गिरावट आ चुकी है. वहीं 1 साल में शेयर 31 फीसदी टूटा है.

वैसे LIC के शेयर में भले ही गिरावट आई है, कंपनी की म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम बेहतर साबित हो रही हैं. LIC म्‍यूचुअल फंड की अलग अलग स्‍कीम ने शार्ट टर्म से लॉन्‍ग टर्म में शानदार प्रदर्शन किया है. अगर किसी निवेशक ने इन स्‍कीम पर लंबे समय से भरोसा जताया है तो उसकी दौलत में कई गुना इजाफा हुआ है. LIC म्‍यूचुअल फंड की तमाम स्‍कीम लंबी अवधि में निवेशकों के लिए रिटर्न मशन साबित हुई हैं. कंपनी के कई फंड ऐसे हैं जिन्होंने 20 साल से लगातार डबल डिजिट सीएजीआर में रिटर्न दिया है.

लेकिन म्‍यूचुअल फंड बने वेल्‍थ क्रिएटर…..

LIC म्‍यूचुअल फंड लार्जकैप फंड

20 साल का एकमुश्‍त रिटर्न: 15.25% CAGR
20 साल का SIP रिटर्न: 12% सालाना

इस स्‍कीम में अगर किसी ने 20 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो आज उसके निवेश की कुल वैल्‍यू 17,09,302 रुपये हो गई है. वहीं इस दौरान हर महीने 5 हजार रुपये की SIP की कुल वैन्‍यू 50 लाख रुपये हुई. यानी एकमुश्‍त निवेश पर 17 गुना रिटर्न मिला तो SIP में कुल जमा का 4 गुना.

New Tax Regime: रिटर्न पर फोकस करें या टैक्‍स बचाने पर, नियमों में बदलाव के बाद बनाएं निवेश की सही रणनीति

LIC म्‍यूचुअल फंड टैक्‍स प्‍लान

20 साल का एकमुश्‍त रिटर्न: 13.64% CAGR
20 साल का SIP रिटर्न: 11.60% सालाना

इस स्‍कीम में अगर किसी ने 20 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो आज उसके निवेश की कुल वैल्‍यू 12,90,103 रुपये हो गई है. वहीं इस दौरान हर महीने 5 हजार रुपये की SIP की कुल वैन्‍यू 52.74 लाख रुपये हुई. यानी एकमुश्‍त निवेश पर 13 गुना रिटर्न मिला तो SIP में कुल निवेश का करीब करीब 4 गुना रिटर्न मिला.

SCSS New Calculator: ब्‍याज बढ़ा, लिमिट भी बढ़ी; अब सीनियर सिटीजंस के खाते में आएंगे 20 हजार मंथली, इनकम डबल

LIC म्‍यूचुअल फंड S&P बीएसई सेंसेक्‍स इंडेक्‍स प्‍लान

20 साल का एकमुश्‍त रिटर्न: 13.50% CAGR
20 साल का SIP रिटर्न: 12% सालाना

इस स्‍कीम में अगर किसी ने 20 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो आज उसके निवेश की कुल वैल्‍यू 12,58,686 रुपये हो गई है. वहीं इस दौरान हर महीने 5 हजार रुपये की SIP की कुल वैन्‍यू 56.18 लाख रुपये हुई. यानी एकमुश्‍त निवेश पर 12.50 गुना रिटर्न मिला तो SIP में कुल निवेश का 4 गुना से ज्‍यादा.

POMIS New Calculator: इस सरकारी स्‍कीम में हर महीने 10650 रुपये इनकम की गारंटी, केंद्र सरकार ने किया बड़ा एलान

LIC म्‍यूचुअल फंड निफ्टी 50 इंडेक्‍स प्‍लान

20 साल का एकमुश्‍त रिटर्न: 12.70% CAGR
20 साल का SIP रिटर्न: 11.50% सालाना

इस स्‍कीम में अगर किसी ने 20 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो आज उसके निवेश की कुल वैल्‍यू 10,92,643 रुपये हो गई है. वहीं इस दौरान हर महीने 5 हजार रुपये की SIP की कुल वैन्‍यू 51.90 लाख रुपये हुई. यानी एकमुश्‍त निवेश पर 11 गुना रिटर्न मिला तो SIP में कुल निवेश का करीब करीब 4 गुना रिटर्न मिला.

LIC म्‍यूचुअल फंड फ्लेक्‍सी कैप फंड

20 साल का एकमुश्‍त रिटर्न: 12.55% CAGR
20 साल का SIP रिटर्न: 10% सालाना

इस स्‍कीम में अगर किसी ने 20 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो आज उसके निवेश की कुल वैल्‍यू 10,63,922 रुपये हो गई है. वहीं इस दौरान हर महीने 5 हजार रुपये की SIP की कुल वैन्‍यू 43.44 लाख रुपये हुई. यानी एकमुश्‍त निवेश पर करीब 11 गुना रिटर्न मिला तो SIP में कुल निवेश का करीब करीब 3.5 गुना रिटर्न मिला.

शेयर लिस्‍ट होने के बाद से दबाव में

LIC के शेयर पर स्‍टॉक मार्केट में लिस्टिंग के बाद से दबाव देखने को मिला है. पिछले साल का सबसे ज्‍यादा चर्चा में रहने के बाद भी आईपीओ का हाल कुछ ठीक नहीं रहा. आईपीओ प्राइस 949 रुपये की तुलना में बीते शुक्रवार को यह 37 फीसदी कमजोर होकर 599 रुपये पर बंद हुआ था. इसमें पैसे लगाने वालों को करीब 2 लाख करोड़ से ज्‍यादा का नुकसान हो चुका है.

(return source: value research)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 06-02-2023 at 12:13 IST

TRENDING NOW

Business News