LIC Q2 Results : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये हैं. नतीजों के मुताबिक इस तिमाही में एलआईसी के मुनाफे में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. आंकड़ों के मुताबिक एलआईसी का नेट प्रॉफिट 11 गुना इजाफे के बाद बढ़कर 15,952 करोड़ रुपये हो गया है. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एलआईसी की शुद्ध प्रीमियम आय 1.32 लाख करोड़ रुपये रिकॉर्ड की गई, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा है. पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एलआईसी को शुद्ध प्रीमियम के तौर पर 1.04 लाख करोड़ रुपये की इनकम हुई थी.
M&M का मुनाफा 44% बढ़कर 2,773 करोड़ रुपये पहुंचा, 75% बढ़ी वाहनों की बिक्री
शुद्ध मुनाफा 15,952 करोड़ रुपये
एलआईसी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक टैक्स के बाद कंपनी को हुआ शुद्ध मुनाफा 15,952 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया है, जबकि पिछले साल की इस अवधि में यह मुनाफा 1,434 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. एलआईसी की मानें तो अकाउंटिंग पॉलिसी में बदलाव के चलते ही उसे भारी भरकम मुनाफा हुआ है. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एलआईसी का शुद्ध मुनाफा 682.9 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था, जो दूसरी तिमाही में बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को होगी वोटिंग, सीएम जयराम ठाकुर समेत 412 उम्मीदवार मैदान में
पिछली तिमाही में कितना था प्रॉफिट
LIC को वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 682.89 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था, जबकि पिछले साल की इस अवधि में कंपनी को 2.94 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. एलआईसी के मुताबिक जून तिमाही के लिए बीमा कंपनी का प्रथम वर्ष का प्रीमियम 7,429 करोड़ रुपये रहा. जो एक साल पहले की समान अवधि में 5,088 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में बीमा कंपनी LIC की कुल इनकम 1,68,881 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,54,153 करोड़ रुपये थी. फाइलिंग में बताया गया कि पिछली मार्च तिमाही के साथ तुलना करने पर, प्रदर्शन मापदंडों के अनुसार नीचे था.