Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 15 जुलाई 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में LIC, HDFC Bank, Federal Bank, Bharti Airtel, Tata Elxsi, ACC, Cipla, Angel One, Syngene International, GTPL Hathway, Tata Steel Long Products, Torrent Power, Jindal Steel & Power, Birla Money, Just Dial, L&T Tech, Oberoi Realty, Bharat Electronics, ICICI Pru Life जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं कुछ को फंड रेज करने की. किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.
Federal Bank के तिमाही नतीजे आज
आज यानी 15 जुलाई को के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा आज Jindal Steel & Power, Birla Money, Den Networks, Just Dial, L&T Technology Services, Oberoi Realty के भी नतीजे आने हैं.
HDFC Bank के नतीजे कल
कल शनिवार यानी 16 जुलाई को HDFC Bank के जून तिमाही के नतीजे आएंगे. इसके अलावा Bharat Electronics, ICICI Pru Life, Netlink Solutions और Welcure Drugs & Pharmaceuticals के भी नतीजे कल आने हैं.
LIC
LIC ने 31 मार्च, 2021 को 95,605 करोड़ रुपये की तुलना में 31 मार्च, 2022 तक भारतीय एंबेडेड वैल्यू (IEV) 5,41,492 करोड़ रुपये दर्ज किसा है. एंबेडेड वैल्यू (EV) लाइफ इंश्योरेंस बिजनसे में शेयरधारकों के हित के कंसोलिडेटेड वैल्यू का एक उपाय है.
Bharti Airtel
Bharti Airtel ने कहा है कि उसने इंटरनेट प्रमुख Google को 734 रुपये में 7.1 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं. यह अलॉटमेंट Airtel के साथ 100 करोड़ डॉलर का निवेश करने की Google की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसमें कंपनी में 70 करोड़ डॉलर का इक्विटी निवेश शामिल है.
Tata Elxsi
Tata Elxsi का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 63 फीसदी बढ़कर 184.7 करोड़ रुपये रहा है. वहीं रेवेन्यू 30 फीसदी बढ़कर 725.9 करोड़ रुपये रहा. EBITDA Q1FY23 में 58.8 फीसदी बढ़कर 238.2 करोड़ हो गया.
ACC
सीमेंट कंपनी ACC का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 60 फीसदी घटकर 227 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA में 51 फीसदी गिरावट रही और यह 426 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन 1310 बीपीएस घटकर 9.7 फीसदी हो गया.
Cipla
Cipla की सहायक कंपनी सिप्ला हेल्थ ने मेडिनबेले हर्बलकेयर प्राइवेट लिमिटेड से वजन बढ़ाने की श्रेणी में न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट ब्रॉन्ड एंडुरा मास के अधिग्रहण के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. एंडुरा और अन्य सभी एसोसिएट ट्रेडमार्क अधिग्रहण का हिस्सा होंगे.