
Laxmi Organic IPO Launch date: मुंबई बेस्ड ऑर्गेनिक केमिकल कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स का आईपीओ अगले हफ्ते 15 मार्च से खुल रहा है. इस आईपीओ में 17 मार्च तक निवेश किया जा सकता है. लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 129-130 रु तय किया है. इस आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं प्रमोटर्स येलो स्टोन ट्रस्ट द्वारा 300 करोड़ के शेयरों की बिक्री आफर फॉर सेल के जरिए की जाएगी. बता दें कि लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स ने आईपीओ लॉन्च करने से पहले प्री आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
आईपीओ से पहले जुटाए 200 करोड़
लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स का प्राइमरी मार्केट से 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी. वहीं, प्री आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. यानी अब इश्यू का साइज घटकर 600 करोड़ रुपये का रह गया है. प्री-आईपीओ राउंड में ग्रांथम, मायो एंड वैन ऑटरलू, व्हाइट ओक कैपिटल मैनेजमेंट और मालाबार इंवेस्टमेंट ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में हिस्सा लिया. बैंकर्स के अनुसार, इन निवेशकों को 129 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर बेचे गए. इस भाव के आधार पर कंपनी की वैल्यूएशन 3400 करोड़ रुपये लगाई जा रही है.
कम से कम कितना निवेश
लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स ने आईपीओ के लॉट साइज 115 शेयरों का तय किया है. अपर प्राइस बैंड 130 रुपये के लिहाज से इस आईपीओ में कम से कम निवेशकों को 14950 रुपये लगाना जरूरी है. इसके बाद 115 के गुणक में निवेश किया जा सकता है. एक्सिस कैपिटल और DAM कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
फंड का इस्तेमाल कर्ज घटाने में
लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स द्वारा इस इश्यू से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और फ्लोस्पेशलिटी केमिकल प्लांट तैयार करने के लिए किया जाएगा. साल 2012 में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने 82 करोड़ रुपये में इस कंपनी की 10.05 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी थी. लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स देश की सबसे बड़ी इथाइल एसिटेट उत्पादक है, जिसके पास बाजार की 30 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी दिक्टीन डेरिवेटिव्स बाजार की भी अग्रिम खिलाड़ी है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में काफी अधिक अच्छी विविधता है.
कंपनी की पहुंच दुनिया के 30 देशों में है. इसमें चीन, नीदरलैंड्स, रूस, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं. इसके प्रमुख ग्राहकों में अलेम्बिक फार्मा, डॉ. रेड्डीज लैब्स, हेटेरो लैब्स, लॉरस लैब्स, मैकलॉयड फार्मा, मायलैन लैब्स, यूनाइटेड फॉसफोरस जैसी दिग्गज मौजूद हैं.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.