Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच उतार चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. हाल ही में शेयर बाजार ने अपना रिकॉर्ड हाई टच किया, जिसके बाद से फिर बिकवाली देखने को मिल रही है. हालांकि. सेंसेक्स और निफ्टी ने इस साल की पूरी गिरावट को रिकवर किया है. लेकिन बाजार में अनिश्चितताएं अभी भी बरकरार हैं. आगे महंगाई, जियोपॉलिटिकल टेंशन के अलावा संभावित मंदी पर नजर रहेंगी. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर सिर्फ क्वालिटी स्टॉक में निवेश की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है.
Paytm के लेंडिंग बिजनेस में बनी हुई है मजबूती, 2 महीनों में 374% बढ़ा लोन डिस्बर्सल
Larsen & Toubro
CMP: 2150 रुपये
Buy Range: 2130-2087 रुपये
Stop loss: 2000 रुपये
Upside: 10% – 11%
L&T ने वीकली टाइमफ्रेम पर 2100 से 2080 के लेवल के बीच मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 2330-2390 का लेवल देखने को मिल सकता है.
Godrej Consumer Products
CMP: 923 रुपये
Buy Range: 912-894 रुपये
Stop loss: 850 रुपये
Upside: 12% –15%
Godrej Consumer Products ने वीकली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्राएंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है, जो सितंबर 2021 में बना था. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर वीकली चार्ट पर हायर हाई लो बना रहा है. यह पॉजिटिव अपर्टेंड को दिखाता है. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के की एवरेजेज से पार ट्रेड कर रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 1010-1040 का लेवल टच कर सकता है.
Tube Investments of India
CMP: 3039 रुपये
Buy Range: 3000-2940 रुपये
Stop loss: 2820 रुपये
Upside: 10%-13%
वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने 2975-2500 के लेवल के आस पास से कंसोलिडेशन पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के की एवरेजेज से पार ट्रेड कर रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 3270-3350 का लेवल टच कर सकता है.
JK Lakshmi Cement
CMP: 842 रुपये
Buy Range: 830-813 रुपये
Stop loss: 770 रुपये
Upside: 13%-16%
JK Lakshmi Cement ने वीकली टाइमफ्रेम पर 750-730 के लेवल के आस पास से मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. शेयर ने 816 के लेवल के पास से हॉरिजोंटल रेजिस्टेंस का भी ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के की एवरेजेज से पार ट्रेड कर रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 925-950 का लेवल टच कर सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)