Kotak Mahindra Bank Q3 Results : कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने शनिवार को दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया. ताजा आकड़ों के मुताबिक प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2022 में अच्छा मुनाफा दर्ज किया है. चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का एकल आधार पर मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये हो गया है. आज जारी आकड़ों के मुताबिक दिसंबर तिमाही में बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 30 फीसदी का उछाल हुआ है.
नेट इंटरेस्ट इनकम में 30% का उछाल
शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि शुद्ध ब्याज आय यानी नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ने से बैंक के प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है. अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 11,099 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,260 करोड़ रुपये थी. दिसंबर तिमाही में बैंक का सालाना आधार पर नेट इंटरेस्ट इनकम 30 फीसदी बढ़कर 5,653 करोड़ रुपये हो गया है. दिसंबर 2021 की तिमाही में यह 4,334 करोड़ रुपये थी. चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 5.47 फीसदी रहा. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में 4.62 फीसदी था.
एसेट क्वालिटी में हुआ सुधार
दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही में बैंक की ग्रॉस एनपीए (NPA) घटकर 1.90 फीसदी रह गईं जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2.71 फीसदी था. बैंक के नेट NPA में सालाना आधार पर सुधार हुआ है. बैंक का नेट NPA सुधरकर 0.43 फीसदी पर आ गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 0.79 फीसदी था. पिछली तिमाही में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 19.66 फीसदी रहा जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 21.29 फीसदी था.
(इनपुट : भाषा)