Kaynes Technology का खुल गया IPO, प्राइस बैंड 559-587 रुपये प्रति शेयर, सब्‍सक्राइब करें या दूर रहें | The Financial Express

Kaynes Technology IPO: लंबी अवधि के लिए निवेश करने में है फायदा, 587 रुपये है शेयर की कीमत

Kaynes Technology India Limited ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 559-587 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 14 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है.

Kaynes Technology IPO: लंबी अवधि के लिए निवेश करने में है फायदा, 587 रुपये है शेयर की कीमत
Kaynes Technology India Limited का आईपीओ 10 नवंबर 2022 को खुल गया है.

Should You Subscribe Kaynes Technology IPO: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार वाली कंपनी Kaynes Technology India Limited-KTIL का आईपीओ आज से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. आईपीओ के जएि कंपनी की 857.82 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 559-587 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 14 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है. ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने इस आईपीओ को सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा ऑफर फॉर सेल भी है.

लंबी अवधि के लिए ‘SUBSCRIBE’ की सलाह

Kaynes Technology एक तेजी से ग्रोथ कर रही ESDM सर्विसेज कंपनी है, जिसका पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइड है. कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है और यह ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल, एयरोस्‍पेस एंड डिफेंस, मेडिकल डिवाइसेज, रेलवे और इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स सेग्‍मेंट में है. इन सेक्‍टर में डिमांड बढ़ रही है. इसका फायदा Kaynes Technology को होगा. कंपनी को PLI जैसी सरकारी स्‍कीम का भी फायदा मिलेगा. कंज्‍येूमर और इंडस्ट्रियल इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स में बढ़ रही डिमांड, ग्‍लोबल मैन्‍युफैक्‍चरिंग एन्‍वायरमेंट में बदलाव का भी कंपनी लाभ लेने की स्थिति में है.

भारतीय ESDM मार्केट में आगे मजबूत ग्रोथ का अनुमान है. बीते 3 साल में रेवेन्‍यू और PAT CAGR ग्रोथ 38%/111% रही है. ऑर्डरबुक 30 जून 2022 तक 22,663 मिलियन है. वैल्‍युएशन की बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर यह फेयर दिख रहा है. रेवेन्‍यू आउटलुक मजबूत है. ऐसे में निवेशक इसे लंबी अवधि के लिए ‘SUBSCRIBE’ कर सकते हैं.

Tata Motors: भारी घाटे के बाद टाटा मोटर्स में बिकवाली, झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये शेयर खरीदें या बेच दें

कम से कम कितना निवेश जरूरी

सेबी के पास जमा DRHP के मुताबिक निवेशकों को कम से कम 25 शेयर खरीदने होंगे क्योंकि एक लॉट में 25 शेयर जारी किए जाएंगे. इस हिसाब से कम से कम 14,675 रुपये निवेश करना होगा. आईपीओ के जरिए कंपनी 530 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. हालांकि एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी पहले ही 256.89 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. एंकर निवेशकों के लिए ये आईपीओ 9 नवंबर से ही खुला था.

फ्रेश इक्विटी शेयर और OFS

कंपनी फ्रेश इश्यू के अलावा ऑफर फॉर सेल भी लेकर आ रही है. ओएफएस के जरिए प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक 327.82 करोड़ वैल्‍यू के शेयरों की बिकवाली करेंगे. इसमें प्रोमोटर रमेश कुन्हिकन्न 20.84 लाख और निवेशक फ्रेंजी फिरोज ईरानी 35 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे. वहीं इसमें 530 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल

कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल कर्ज चुकाने और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी. इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा. IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स IIFL सिक्योरिटीज और DAM कैपिटल एडवाइजर्स हैं.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 10-11-2022 at 12:51 IST

TRENDING NOW

Business News