Kaynes Tech IPO : केंज टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड (Kaynes Technology India Limited-KTIL) ने 530 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 559-587 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक कंपनी की आईपीओ 10 नवंबर को खुलकर 14 नवंबर को बंद होगी और एंकर निवेशक शेयरों के लिए 9 नवंबर को बोली लगा सकेंगे.
इन प्रमोटर और शेयहोल्डर के इक्विटी शेयर हैं शामिल
कंपनी ने फ्रेश इश्यू का साइज 650 करोड़ रुपये से घटाकर 530 करोड़ रुपये कर दिया है. इसके अलावा, एक प्रमोटर और एक मौजूदा शेयरधारक द्वारा 55.85 लाख इक्विटी शेयर्स की ऑफर ऑफ सेल (ओएफएस-OFS) लायी जाएगी. जिसमें प्रमोटर रमेश कुंहीकन्नन (Ramesh Kunhikannan) के 20.84 लाख और शेयरहोल्डर Freny Firoze Irani के 35 लाख इक्विटी शेयर शामिल है. फ्रेश इश्यू से मिले फंड का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, मैसूर और मानेसर में अपनी मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी को बढ़ाने और वर्किंग कैपिटल रिक्यारमेंट्स के फंडिंग के लिए करेगी. कंपनी बाकी पूंजी कर्नाटक के चमराजनगर (Chamarajanagar) में निवेश करेगी.
इन राज्यों में है Kaynes Tech का प्लांट
केंज टेक्नोलॉजी कंपनी मूलरुप से कर्नाटक के मैसूर (Mysore) में स्थित है. इस कंपनी के 8 प्लांट कर्नाटक, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, तमिलनाडु समेत उत्तराखंड में संचालित है. ये कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम और डिजाइन मैनुफैक्चरिंग सर्विसेज सेक्टर के लिए काम करती है.
क्या है IPO
IPO मार्केट से फंड जुटाने के लिए किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा लाया जाता है. यह एक प्राइवेट कंपनी को पब्लिक कंपनी में बदलने की प्रक्रिया है. जब कंपनियों को पैसे की जरूरत होती है तो ये शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराती हैं. आईपीओ के ज़रिए मिले फंड को कंपनी अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करती है. इस फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने या कंपनी की तरक्की आदि में किया जा सकता है. स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की लिस्टिंग से कंपनी को अपने मूल्य का उचित वैल्यूएशन प्राप्त करने में मदद मिलती है.
(इनपुट : भाषा)