Star Health और India Hotels कराएंगे कमाई, झुनझुनवाला के ये शेयर दौड़ लगाने का तैयार | The Financial Express

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के इन 2 शेयरों में कमाई का मौका, मजबूत है आउटलुक, दे सकते हैं 27% रिटर्न

Ace Investors Portfolio: निवेश के लिए किसी बेहतर फंडामेंटल वाले शेयरों की तलाश में हैं तो रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर नजर रख सकते हैं.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के इन 2 शेयरों में कमाई का मौका, मजबूत है आउटलुक, दे सकते हैं 27% रिटर्न
Strong Fundamental: कुछ शेयर अपने मजबूत फंडामेंटल के चलते आगे ग्रोथ दिखाने को तैयार हैं. (file photo)

Rakesh Jhunjhunwala/Rekha Jhunjhunwala Portfolio: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर फंडामेंटल वाले शेयरों की तलाश में हैं तो राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर नजर रख सकते हैं. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला अब मैनेज कर रही हैं. इस पोर्टफोलियोके 2 शेयरों के आउटलुक तिमाही नतीजों के बाद बेहद मजबूत हुए हैं. इन्‍हें लेकर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव दिख रहे हैं. ये शेयर हैं Star Health और India Hotels के. दोनों कंपनियों में अपने तिमाही नतीजों में मजबूत ग्रोथ दिखाई है और साथ ही बेहतर भविष्‍य के संकेत भी दिए हैं.

Star Health

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने Star Health में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 650 रुपये रखा है. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि हेल्‍थ इंश्‍योरेंस इंडस्‍ट्री में Star Health का मार्केट शेयर के साथ साथ ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस मजबूत है. रिटेल हेल्‍थ इंश्‍योरेंस में यह 33 फीसदी मार्केट शेयर के साथ यह लीडिंग कंपनी है. कंपनी के 830 ब्रॉन्‍च और 14000 से ज्‍यादा नेटवर्क अस्‍पताल हैं. इसकी प्रेजेंस 25 राज्‍यों और 5 केंद्रशासित प्रदेशों में है.

Q3FY23 की बात करें तो GWP 14.5% YoY बढ़कर 3096 करोड़ हो गया है, जबकि NWP 15.1% और NEP 13.4% YoY बढ़ा है. क्‍लेम रेश्‍यो 68 फीसदी से घटकर 63.7 फीसदी हो गया है. कंबाइंड रेश्‍यो गाइडेंस के अंदर ही 94.8 फीसदी है, जबकि अंडरराइटिंग प्रॉफिट 126 करोड़ रहा है. नेट प्रॉफिट 210 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 578 करोड़ का घाटा हुआ था.

Indian Hotels

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने Indian Hotels में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है. पहले टारगेट 360 रुपये था. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सेक्टर में अच्‍छी तेजी आ रही है जो जारी भी रहने की उम्‍मीद है. कंपनी ने FY23 के पहले 9 महीनों में अच्‍छभ्‍ ग्रोथ दिखाई है और यह ट्रेंड जारी रहने का अनुमान है. जल्‍द ही ग्रोथ प्री कोविड लेवल को पार कर जाएगी.

एसेट लाइट बिजनेस पर मॉडल पर फोकस करने के साथ ही टूरिज्‍म सेक्‍टर में होने वाली ग्रोथ का फायदा कंपनी को मिलेगा. उम्‍मीद से बेहतर रिजल्‍ट को देखते हुए ब्रोकरेज ने अपने FY23e/FY24e/FY25e रेवेन्‍यू और EBITDA अनुमान को बढ़ाकर 4.8%, 4.8%, 4.7% और 13.6%, 14.1%, 14.4% कर दिया है.

कंपनी का रेवेन्यू 1686 करोड़ रहा जो अनुमान से बेहतर रहा. इसमें सालाना आधार पर 51 फीसदी और तिमाही आधार पर 22.8 फीसदी ग्रोथ रही. EBITDA 597 करोड़ रहा जो सालाना बेसिस पर 85.6 फीसदी और तिमाही बेसिस पर 57 फीसदी अधिक था.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 07-02-2023 at 14:03 IST

TRENDING NOW

Business News