Metro Brands Stock Price: बीते कुछ महीनों में शेयर बाजार में कई कंपनियों की लिस्टिंग हुई है. इनमें से कुछ आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉक बस्टर साबित हुए हैं. इन्हीं में एक नाम जूते और चप्प्ल बनाने वाली कंपनी Metro Brands का है. Metro Brands के शेयर ने अपने आईपीओ प्राइस की तुलना में अबतक 65 फीसदी रिटर्न दे दिया है. कंपनी के फंडामेंटल इतने मजबूत हैं कि ब्रोकरेज हाउस इस शेयर में अभी और तेजी का अनुमान लगा रहे हैं. ब्रोकरेज ने जो टारगेट दिया है, उस लिहाज से यह आईपीओ प्राइस का डबल हो सकता है. कंपनी में झुनझुनवाला फैथ्मली की अच्दी खासी हिस्सदेारी है.
मिल सकता है 30 फीसदी रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Metro Brands में 1050 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 800 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से इसमें 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर के वैल्युएशन की बात करें तो यह अभी कुछ महंगा है. लेकिन कंपनी ग्रोथ के रनवे पर चलती दिख रही है. फाइनेंशियल मजबूत हैं, बैलेंसशीट बेहतर दिख रही है. कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने पर फोकस कर रही है. स्टोर की संख्सा बढ़ रही है.
झुनझुनवाला फैमिली के पास कितने शेयर
Metro Brands में रेखा झुनझुनवाला और राकेश झुनझुनवाला की 14.4 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के कुल 39,153,600 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 3,126 करोड़ है. ट्रेंडलाइन के अनुसार रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में 9.6 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में 26102394 शेयर हैं. वहीं राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 13051206 शेयर हैं यानी कुल 4.4.8 फीसदी हिस्सेदारी.
शेयर इस साल 80 फीसदी मजबूत
इस साल अबतक 80 फीसदी तेजी आ चुकी है. यह अपने इश्यू प्राइस से 65 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. 22 दिसंबर 2021 को कंपनी का आईपीओ आया था. इश्यू प्राइस 500 रुपये था, जबकि यह 436 रुपये पर लिस्ट हुआ था. वहींआज शेयर 828 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शेयर का रिकॉर्ड हाई 981 रुपये है. जबकि रिकॉर्ड लो 426 रुपये है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)