ITC Stock Price: हाल ही में ब्रेकआउट के बाद ITC के शेयर ने आज यानी 21 जुलाई के कारोबार में बड़ी रुकावट को पार कर लिया है. 3 साल बाद FMCG कंपनी का शेयर 300 रुपये के पार चला गया है. आज शेयर 302 रुपये के लेवल तक पहुंच गया जो 3 साल का हाई लेवल है. इसके पहले यह लेवल शेयर ने 24 मई 2019 को टच किया था. शेयर में इस साल अबतक 36 फीसदी रिटर्न मिल चुका है और यह दिग्गज शेयरों में इस साल के टॉप परफॉर्मर में शामिल है. एक्सपर्ट का मानना है कि हाल ही में आए ब्रेकआउट के बाद शेयर में पॉजिटिव मोमेंटम बना हुआ है. शॉर्ट टर्म में इसमें अचछी तेजी आ सकती है. आने वाले दिनों में कंपनी के नतीजों पर भी नजर रहेगी.
इस साल के टॉप परफॉर्मर में ITC
Swastika Investmart Ltd. के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट, पुनीत पाटनी का कहना है कि ITC ने अपनी क्षमता साबित की है और स्टॉक ने निफ्टी 50 के 6 फीसदी निगेटिव रिटर्न की तुलना में इस साल 36 फीादी का रिटर्न दिया है. ITC इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में शामिल रहा है. मजबूत कैया फ्लो, सिगरेट बिजनेस में मोनोपॉली और बढ़ रही डिमांड के चलते इसमें तेजी आई है. एफएमसीजी जैसे सेगमेंट और वैल्यू शेयरों के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है.
IndusInd Bank का शेयर दे सकता है 62% रिटर्न, Q1 के बाद सेंटीमेंट मजबूत, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह
उनका कहना है कि स्टॉक ने पिछले 10 साल से निवेशकों के संयम की परीक्षा ली है और पिछले दशक में सिर्फ 6 फीसदी CAGR ही दे पाया है. इसकी वजह निवेश में ईएसजी-बेस्ड रुझान बढ़ना, सिगरेट के कारोबार में कैश और प्रॉफिट जेनरेशन पर उच्च निर्भरता है. वहीं एफएमसीजी बिजनेस में लॉन्ग गेस्टेशन पीरियड की इसकी वजह है. हालांकि, अब समय बदल गया है और निवेशकों ने मौजूदा समय में कैश फ्लो के महत्व को महसूस किया है. उनका कहना है कि शेयर में तेजी के आसार बने हुए हैं.
शेयर में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी
पुनीत पाटनी का कहना है कि ITC में एक मजबूत बुलिश मोमेंटम बना हुआ है और 305-310 का लेवल एक इमेडिएट रेजिसटेंस है. यहां कुछ मुनाफा वसूली हो सकती है. अगर शेयर यह लेवल ब्रेक कर आगे बढ़ता है तो यह 325 के लेवल तक जा सकता है जो एक हर्डल होगा. नीचे की ओर शेयर को 288/282 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट है. यह लेवल ब्रेक होता है तो शेयर 275-270 के लेवल तक ममजोर हो सकता है.
IIFL के VP रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि ITC में शॉर्ट टर्म में तेजी देखने को मिलेगी. यह बड़े हर्डल को पार कर आज 300 रुपये के पार निकला है. अग इसके लिए अगला टारगेट 320 रुपये होगा. 320 रुपये का लेवल ब्रेक होने पर शेयर 345 रुपये तक मजबूत हो सकता है. यह शेयर उठापठक वाले दौर में बेहतर डिफेंसिव शेयर साबित हो सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)