ITC Q1 results: देश की दिग्गज FMCG कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जून 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 33.46 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और यह 4,462.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. आईटीसी ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी.
ऑपरेशन्स रेवेन्यू 39.25 प्रतिशत बढ़ी
कंपनी ने बताया कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 3,343.44 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की ऑपरेशन्स रेवेन्यू अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में 39.25 प्रतिशत बढ़कर 19,831.27 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 14,240.76 करोड़ रुपये थी. आईटीसी ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में उसका कुल खर्च 14,201.51 करोड़ रुपये रहा.
शेयर में 1.57 फीसदी का उछाल
आईटीसी लिमिटेड के शेयर सोमवार को बीएसई पर 307.55 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद से 1.52 प्रतिशत ऊपर है. इसके शेयर की कीमत में आज 4.75 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
(इनपुट-पीटीआई)