Short Term Stocks Idea: अगर आप शॉर्ट टर्म में पैसा लगाकर बेहतर मुनाफे की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. आप अपने एक्स्ट्रा फंड को सिर्फ 1 महीने के लिए बाजार में निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. हाल फिलहाल में कुछ शेयरों ने ब्रेकआउट दिखाया है और अब उनमें शार्ट टर्म में रैली की उम्मीद है. इनमें 1 महीने में 16% तक रिटर्न का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें ITC, Max Healthcare Institute, Chennai Petroleum Corporation, Oil India शामिल हैं. 1 फरवरी के बजट एलानों के पहले बाजार में भारी गिरावट आई है. आगे भी कुछ दबाव रह सकता है. ऐसे में एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर क्वालिटी बॉइंग की सलाह दे रहे हैं.
Adani Group शेयरों में लगी SALE, 60% तक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं स्टॉक, क्या करेंगे आप?
ITC Ltd.
CMP: 345 रुपया
Buy Range: 343-337 रुपया
Stop loss: 325 रुपया
Upside: 9% –13%
ITC Ltd. के शेयर ने वीकली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडल के साथफालिंग चैन के ऊपर ब्रेकआट दिखाया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर वीकली चार्ट पर हायर हाई लो बना रहा है. यह पॉजिटिव अपट्रेंड दिखा रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 370-385 रुपये का लेवल दिख सकता है.
Max Healthcare Institute
CMP: 455 रुपया
Buy Range: 455-447 रुपया
Stop loss: 425 रुपया
Upside: 12% –16%
Max Healthcare Institute ने डेली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्राएंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के की एवरेजेज के पार बना हुआ है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 503-521 रुपये का लेवल दिख सकता है.
Chennai Petroleum Corporation
CMP: 242 रुपया
Buy Range: 240-236 रुपया
Stop loss: 223 रुपया
Upside: 13% –16%
Chennai Petroleum Corporation ने वीकली चार्ट पर कंसोलिडेशन जोन 234-188 के ऊपर ब्रेकआउट किया है. शेयर ने मिड टर्म डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन का भी ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 268-277 रुपये का लेवल दिख सकता है.
Oil India
CMP: 238 रुपया
Buy Range: 230-225 रुपया
Stop loss: 216 रुपया
Upside: 10% –15%
Oil India ने वीकली चार्ट पर कंसोलिडेशन रेंज 220-170 के ऊपर ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के की एवरेजेज के पार बना हुआ है. शेयर में जल्द ही 251-262 रुपये का लेवल दिख सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)