Infosys Q3 Results : इंफोसिस का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन, नेट प्रॉफिट 13.4% बढ़ा, रेवेन्यू में 20% का उछाल | The Financial Express

Infosys Q3 Results : इंफोसिस का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन, नेट प्रॉफिट 13.4% बढ़ा, रेवेन्यू में 20% का उछाल

Infosys Q3 Results : इंफोसिस ने पूरे वित्त वर्ष (FY23) के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस में भी इजाफा किया है.

Infosys Q3 Results, इंफोसिस के नतीजे, net profit, revenue rises, नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में इजाफा
Infosys Q3 Results : देश के बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को तिमाही नतीजों का एलान कर दिया. (File Photo : Reuters)

Infosys Q3 Results : देश की बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों का एलान किया है. तीसरी तिमाही (Q3FY23) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.4 फीसदी बढ़ गया है, जबकि कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर (YoY) करीब 20 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष (FY23) के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस में भी इजाफा किया है. प्रॉफिट और रेवेन्यू, दोनों ही मामलों में कंपनी के नतीजे उम्मीद से बेहतर माने जा रहे हैं.

तिमाही नेट प्रॉफिट 6,586 करोड़ रुपये

गुरुवार को जारी तिमाही नतीजों के मुताबिक अक्टूबर से दिसंबर 2022 की तिमाही के दौरान इंफोसिस का नेट प्रॉफिट 6,586 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में यह 5,809 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह सालाना आधार पर इंफोसिस के नेट प्रॉफिट में 13.4 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. इंफोसिस का एट्रीशन रेट भी घटकर 24.3 फीसदी हो गया है और कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान 1,627 कर्मचारियों की नियुक्ति की है.

Also Read : Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला ने बेचे ये शेयर तो 4 दिन में 27% आई तेजी, अब कितना बदल गया पोर्टफोलियो

रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाकर 16-16.5% किया

आय के मामले में भी देश की दिग्गज आईटी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. अक्टूबर से दिसंबर 2022 की तिमाही के दौरान इंफोसिस का कंसॉलिडेटे रेवेन्यू 38,318 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही की 31,867 करोड़ रुपये की कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा है. इसके साथ ही कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस को बढ़ाकर 16-16.5 फीसदी कर दिया है, जबकि पिछले प्रोजेक्शन में यह 15-16 फीसदी था. जाहिर है कि गाइडेंस में यह इजाफा अपने रेवेन्यू के प्रति कंपनी के बढ़े हुए भरोसे को जाहिर करता है. FY23 के लिए कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस को 21-22 फीसदी पर ही बरकरार रखा है.

Also Read : FY24 में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचेगा भारत सरकार का कर्ज, बॉन्ड यील्ड में आएगा उछाल, बजट से पहले एक्सपर्ट का अनुमान

ग्राहकों का भरोसा जीतने में सफल रही कंपनी : इंफोसिस सीईओ

नतीजों के एलान के साथ जारी एक बयान में इंफोसिस ने कहा कि कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म्स में देखें तो ज्यादातर बिजनेस सेगमेंट्स और भौगोलिक क्षेत्रों में कंपनी की सालाना ग्रोथ दो अंकों में रही है. कंपनी के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा कि इंफोसिस की लॉार्ज डील्स का मोमेंटम बताता है कि हम अपने ग्राहकों का भरोसा जीतने में लगातार सफल रहे हैं, जिसके चलते कंपनी का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि डिजिटल बिजनेस और कोर सर्विसेज दोनों ही क्षेत्रों में विस्तार हुआ है, जिसका नतीजा रेवेन्यू ग्रोथ के रूप में देखने को मिल रहा है. गुरुवार को नतीजों के एलान से पहले कंपनी के शेयर बीएसई पर करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 1,482 रुपये पर बंद हुए, जबकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट रही.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 12-01-2023 at 17:20 IST

TRENDING NOW

Business News