
Infosys Q3 Result: आईटी कंपनी इन्फोसिस का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 16.6 फीसदी बढ़ गया. कंपनी का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्राॅफिट 5197 करोड़ रुपये रहा. इन्फोसिस ने एक साल पहले समान तिमाही में 4457 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था. इन्फोसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि कंपनी का रेवेन्यु दिसंबर तिमाही में 12.3 फीसदी बढ़कर 25927 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की दिसंबर तिमाही में रेवेन्यु 23092 करोड़ रुपये रहा था.
इन्फोसिस के सीईओ व एमडी सलिल पारेख ने कहा कि हमारी टीम ने एक और तिमाही में बेहतरीन नतीजे हासिल किए. डिजिटल ट्रांसफाॅरमेशन पर केन्द्रित, क्लाइंट को लेकर उचित रणनीति के क्रियान्वयन ने अच्छी ग्रोथ को जारी रखा. वैनगार्ड, डैमलर और रोल्स राॅयस जैसी दिग्गज वैश्विक कंपनियों के साथ नई क्लाइंट पार्टनरशिप के स्तर ने इन्फोसिस की डिजिटल व क्लाउड क्षमताओं की गहराई को दर्शाया. आगे कहा कि क्लाइंट की जरूरतों पर अधिक फोकस के साथ वह भविष्य के लिए आश्वस्त हैं.
Wipro: विप्रो को 2968 करोड़ का मुनाफा; Q4 में डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ 1.5-3.5% रहने का अनुमान
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.